प्रधान पद के प्रत्याशी की पीट-पीटकर हत्या, चक्का जाम…
भदोही। उत्तर प्रदेश में भदोही के शहर कोतवाली इलाके के भदोही विकास खंड के डुडवा धर्मपुरी ग्राम सभा के प्रधान पद के प्रत्याशी लालजी गौतम की जमीनी विवाद में उसके पट्टीदारों नें लाठियों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मृतक के परिजनों ने डुडवा धर्मपुरी में शव को सड़क पर रखकर चक्का जाम कर दिया। मौके पर पर पहुंचे भदोही पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रयांक जैन ने किसी तरह समझा-बुझाकर जाम को समाप्त कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 21 मार्च को लाल जी गौतम व उनके पट्टीदारों के बीच जमीनी विवाद को लेकर मारपीट हुई थी। जिसमें लालजी गौतम को लाठियों से पीट दिया था। घायल लालजी गौतम को उसके परिजन कोतवाली लाकर मुकदमा दर्ज कराने की मांग कर रहे थे। भदोही कोतवाली पुलिस दोनो पक्षों को मामूली धारा 151 में चालान कर दिया। जमानत के बाद पट्टीदारों ने एक बार फिर लालजी गौतम व उसके दिव्यांग बेटे की पिटाई कर दी। जहां कल देर रात लालजी गौतम की मौत हो गई। मृतक के बेटे की तहरीर पर पुलिस ने सुरेश, भोला, झल्लू व कल्लू के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…