बीजीआर एनर्जी को 660 मेगावाट बिजली संयंत्र के लिए मिला ईपीसी ठेका रद्द…

बीजीआर एनर्जी को 660 मेगावाट बिजली संयंत्र के लिए मिला ईपीसी ठेका रद्द…

 

नई दिल्ली, 26 अप्रैल । बीजीआर एनर्जी सिस्टम्स ने सोमवार को कहा कि तमिलनाडु उत्पादन एवं वितरण निगम ने उसे 660 मेगावाट बिजली संयंत्र की स्थापना के लिए दिया गया 4,442.75 करोड़ रुपये का ठेका रद्द कर दिया है और पांच करोड़ रुपये की जमानत राशि जब्त कर ली है।

 

कंपनी ने अपने 12 दिसंबर 2019 के पत्र में शेयर बाजार को बताया था कि उसे तमिलनाडु उत्पादन एवं वितरण निगम से ईपीसी (इंजीनियरिंग खरीद और निर्मारण) ठेका मिला है, जिसके तहत 660 मेगावाट क्षमता वाले बिजली संयंत्र की स्थापना की जानी है।

 

बीजीआर एनर्जी ने शेयर बाजार को बताया कि उसे निगम से 23 अप्रैल 2021 का एक पत्र मिला है, जिसमें कहा गया है कि बैंक गारंटी जमा न किए जाने के कारण ठेके से संबंधित अभिरुचि पत्र (एलओआई) को रद्द कर दिया गया है और पांच करोड़ रुपये की जमानत राशि जब्त कर ली गई है।

 

बयान के मुताबिक कंपनी ने इसके खिलाफ मद्रास उच्च न्यायालय में अपील की है।

 

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…