अंतर्राष्ट्रीय व्यापार के लिए ‘हेल्पडेस्क’…
नई दिल्ली, 26 अप्रैल । विदेश व्यापार महानिदेशालय ने कोरोना वायरस (कोविड -19) संक्रमण के मद्देनजर निर्यात-आयात कारोबारियों की मदद के लिए एक हेल्पडेस्क की स्थापना की है। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने सोमवार को यहां बताया कि अंतर्राष्ट्रीय व्यापार की स्थिति और कारोबारियों के सामने आने वाली कठिनाइयों के निपटारे के लिए एक ‘हेल्पडेस्क’ बनाया गया है। संचालन विदेश व्यापार महानिदेशालय करेगा। यह ‘कोविड हेल्पडेस्क’ वाणिज्य विभाग, महानिदेशालयन, आयात और निर्यात लाइसेंसिंग मुद्दों, सीमा शुल्क निकासी देरी और इससे उत्पन्न होने वाली जटिलताओं, आयात-निर्यात दस्तावेज, बैंकिंग मामलों आदि से संबंधित मुद्दों पर गौर करेगा। केंद्र सरकार और राज्य सरकारों के अन्य मंत्रालयों, विभागों, एजेंसियों से संबंधित मुद्दों और उनके समाधान की तलाश करने और संभावित समाधान प्रदान करने के लिए समन्वय करेंगे। सभी पक्षधारक, विशेष रूप से निर्यातक और आयातक विदेश व्यापार महानिदेशालय की वेबसाइट पर दिक्कतों से संबंधित जानकारी दे सकते हैं।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…