प्रॉपर्टी डीलर की हत्या, पुत्र को किया घायल…

प्रॉपर्टी डीलर की हत्या, पुत्र को किया घायल…

कोटा। राजस्थान में कोटा के अनंतपुरा थाना क्षेत्र में कल देर शाम बदमाशों ने एक प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी जबकि उसके पुत्र को गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि सुभाष नगर निवासी बलराम सिंह जादौन (55) पिछले कई सालों से कोटा में प्रॉपर्टी डीलर के रूप में जमीनों की खरीद-फरोख्त का काम कर रहे थे। पुलिस के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, कल देर शाम एक लग्जरी कार से तीन चार व्यक्ति उनके आवास पर पहुंचे और बकायदा घंटी बजाकर घर में घुसे जिससे इस तथ्य को बल मिलता है कि वह मृतक के पूर्व के परिचित हैं। सूत्रों ने बताया कि किसी बात को लेकर विवाद होने पर बदमाशों में से किसी एक ने बलराम सिंह पर 9 एमएम की पिस्तौल से गोली चला दी जिससे गले में गोली लगने के कारण उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। गोली की आवाज सुनकर जब उनका पुत्र दिव्यांशु (22) अंदर से अपने कमरे से बाहर निकल ड्राइंग रूम में आया तो बदमाशों ने उसे भी गोली मार कर घायल कर दिया और कार में बैठकर फरार हो गए। परिवार जन बलराम सिंह और उनके पुत्र दिव्यांशु को लेकर एक निजी अस्पताल पहुंचे जहां चिकित्सकों ने बलराम सिंह को मृत घोषित कर दिया जबकि उनके पुत्र का इलाज किया जा रहा है। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने कल रात मृतक बलराम सिंह के शव को कोटा के राजकीय एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया जहां आज उनका पोस्टमार्टम किया जा रहा है। पुलिस को संदेह है कि किसी प्रॉपर्टी विवाद या चौथ वसूली को लेकर कुख्यात अपराधी सरगना भानु प्रताप सिंह के शूटरो ने इस वारदात को अंजाम दिया है और अभी तक जिन दो बदमाशों की शिनाख्तगी की बात कहीं जा रही है वे दोनों भानु गिरोह के शूटर रह चुके हैं। उल्लेखनीय है कि कोटा के एक अन्य अपराधी गिरोह सरगना शिवराज सिंह हाडा ने अपराधी सरगना भानु प्रताप सिंह की पुलिस हिरासत में दर्जनों गोलियां मारकर हत्या कर दी थी और इस मामले में शिवराज सिंह और उसके कुछ साथी न्यायिक अभिरक्षा में है। अनंतपुरा पुलिस ने कल देर रात हत्या और प्राणघातक हमले का मामला दर्ज करके अपराधियों की तलाश शुरू कर दी है, लेकिन अभी किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है। नंदू शूटर घोषित फरार अपराधी है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…