*59 घंटे के लाॅकडाउन में सड़कों पर पुलिस, बाजारों में सन्नाटा

*59 घंटे के लाॅकडाउन में सड़कों पर पुलिस, बाजारों में सन्नाटा*

*मेरठ, 24 अप्रैल।* जनपद में शुक्रवार की रात से शुरू हुए 59 घंटे के लॉकडाउन में शनिवार को पुलिस सड़कों पर मुस्तैद रही। शनिवार को शहर की सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। लॉकडाउन का पालन कराने के लिए पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी लगातार राउंड पर रहे। लगातार बढ़ रहे कोरोना के मरीजों को देखते हुए शासन द्वारा हर सप्ताह शुक्रवार की रात आठ बजे से सोमवार की सुबह सात बजे तक पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की गई है। इस दौरान सिर्फ आवश्यक सेवाओं को ही छूट देने के निर्देश दिए गए हैं। जिसके चलते शुक्रवार की रात से पुलिस जिले में सड़कों पर मुस्तैद हो गई। शनिवार को एसएसपी अजय साहनी, एडीएम सिटी अजय तिवारी और अन्य आलाधिकारी भी फोर्स के साथ सड़क पर राउंड लेते रहे। इस दौरान मेडिकल स्टोर और दूध आदि जैसी जरूरी सेवाओं को ही छूट दी गई थी। पुलिस की सख्ती के चलते शहर की सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। इस दौरान पुलिस ने बेवजह सड़क पर घूम रहे कई लोगों के चालान भी काटे। उधर, सोमवार को साप्ताहिक बंदी के कारण मेरठ में लगातार तीन दिन तक बाजार बंद रहेंगे।