एक लाख रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार…
बाड़मेर। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने बाड़मेर में पंचायत समिति, सिवाणा के कनिष्ठ तकनीकी सहायक (जे.टी.ए.) को आज एक लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि ब्यूरो की बाड़मेर इकाई में परिवादी ने शिकायत की कि उसकी फर्म द्वारा किये गये विभिन्न विकास कार्यों की मजदूरी एवं बकाया बिलों की राशि के भुगतान की एवज में पंचायत समिति सिवाणा में कनिष्ठ तकनीकी सहायक (जेटीए) देवेन्द्र मालवीय पंचायत समिति के अधिकारी एवं कर्मचारियों के कमीशन के रूप में एक लाख रुपये की रिश्वत मांगकर उसे परेशान कर रहा है। उन्होंने बताया कि इस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामनिवास के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन कराया तो उसमें रिश्वत मांगे जाने की पुष्टि हो गयी। इसके बाद ब्यूरो ने जाल बिछाते हुए देवेंद्र मालवीय को परिवादी से एक लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोंच लिया। श्री सोनी ने बताया कि मालवीय के आवास की तलाशी ली जा रही है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…