दिग्गज अभिनेता व फिल्मकार ललित बहल का कोरोना से निधन…
नई दिल्ली, 24 अप्रैल । हिन्दी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता ललित बहल का 71 साल की उम्र में निधन हो गया। वे पिछले एक हफ्ते से कोरोना संक्रमित थे और दिल्ली के अपोलो अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। ललित बहल हार्ट संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे और पिछले हफ्ते कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे। इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन उनकी तबियत में कोई सुधार नहीं हुआ, बल्कि उनके फेफड़ों में संक्रमण काफी तेजी से फैलता गया। आखिरकार शुक्रवार को उन्होंने दम तोड़ दिया। ललित जाने-माने अभिनेता के साथ निर्माता-निर्देशक भी थे। उन्होंने बतौर प्रोड्यूसर अपने करियर की शुरुआत तपिश’, ‘आतिश’, ‘सुनहरी जिल्द’ जैसी टेलीफिल्मों से की थी। ललित ने टीवी के लोकप्रिय शो ‘अफसाने’ से अपना अभिनय करियर शुरू किया था। इसके अलावा उन्होंने ‘जजमेंटल है क्या’ ‘तितली’ और ‘मुक्ति भवन’ जैसी कई फिल्मों में काम किया। ललित बहल के निधन से मनोरंजन जगत में शोक की लहर है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…