एसटीएफः गैगेस्टर एक्ट में वांछित रू0 25000 का पुरस्कार घोषित अपराधी…

एसटीएफः गैगेस्टर एक्ट में वांछित रू0 25000 का पुरस्कार घोषित अपराधी…

भगत सिंह उर्फ भगत गिरफ्तार…
दिनांकः 22-04-2021 को एस0टी0एफ0, उ0प्र0 को थाना सिकन्द्राबाद जनपद बुलन्दशहर के मु0अ0सं0 683/20 धारा 2/3 गैगेस्टर एक्ट में फरार चल रहे रू0 25,000/- का इनामी अपराधी भगत सिंह उर्फ भगत कोे गिरफ्तार करने मंे उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण:-
भगत सिंह पुत्र राम कन्नी निवासी महेपा जागीर थाना सिकन्द्राबाद, बुलन्दशहर।
बरामदगी:-
1- 01 अदद तमंचा 12 बोर
2- 01 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर
3- 500 रूपया नकद ।
गिरफ्तारी का दिनांक एवं स्थान/समयः-
दिनंाक 22-04-2021 समयः लगभगः 22.35 बजे, औद्योगिक क्षेत्र, हृदयपुर मोड के पास से, थाना क्षेत्र सिकन्द्राबाद बुलन्दशहर।
विगत कुछ दिनों से अवैध शराब एवं अपमिश्रित अवैध शराब बेचने वाले अपराधियों तथा वाॅछित पुरस्कार घोषित अपराधियों के सक्र्रिय होने की सूचनाएं प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में अपर पुलिस महानिदेशक, एस0टी0एफ0 उ0प्र0 लखनऊ एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस0टी0एफ0 उ0प्र0 लखनऊ के निर्देशन में कुलदीप नारायण, पुलिस अधीक्षक एसटीएफ मेरठ/गौतमबुद्वनगर द्वारा एस0टी0एफ0 की विभिन्न इकाईयों/टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। इसी क्रम में उ0नि0 श्री अक्षय पी0के0 त्यागी, एस0टी0एफ0, फील्ड यूनिट, गौतमबुद्धनगर द्वारा टीम गठित कर अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।
उल्लेखनीय है कि अभिसूचना संकलन के दौरान मुखबिर एवं विश्वसनीय सूत्रों के माध्यम से दि0 22.04.2021 को एसटीएफ फील्ड यूनिट गौतमबुद्धनगर को सूचना प्राप्त हुई कि थाना सिकन्द्राबाद बुलन्दशहर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 683/20 धारा 2/3 गैगेस्टर एक्ट के अभियोग में फरार चल रहा ईनामी अपराधी भगत सिंह उर्फ भगत पुत्र रामकन्नी निवासी ग्राम महेपा जागीर थाना सिकन्द्राबाद बुलन्दशहर औ़द्योगिक क्षेत्र हृदयपुर मोड के पास कहीं जाने के लिए खडा है। इस सूचना पर एसटीएफ नोएडा टीम द्वारा थाना सिकन्द्राबाद, बुलन्दशहर पुलिस के सहयोग से त्वरित कार्यवाही करते हुए गन्तव्य स्थान पर पहॅुचकर उपरोक्त स्थल से अभियुक्त भगत सिंह उर्फ भगत को गिरफ्तार कर लिया गया, जिससे उपरोक्त बरामदगी हुई।
गिरफ्तार अभियुक्त भगत सिंह उर्फ भगत ने पूछताछ पर बताया कि उसकी उम्र लगभग 35 वर्ष है तथा कक्षा 5 पास है। बताया कि वह मूलरूप से ग्राम किसवा गढ़ी थाना खुर्जा जंक्शन थाना खुर्जा जनपद बुलन्दशहर का रहने वाला है और वर्ष 2009 में उसके गाॅव किसवा गढ़ी में झगड़ा हो गया था तथा उसके विरूद्व धारा 307 भादवि का मुकदमा दर्ज हुआ था, जिसमें वह जेल गया था। बताया कि जेल से छूटने के पश्चात वह (भगत सिंह उर्फ भगत) योगेश पुत्र वीरेन्द्र एवं टिंकू पुत्र रतन एवं चन्द्रशेखर उर्फ मूला पुत्र जगदीश निवासीगण ग्राम महेपा जागीर थाना सिकन्द्राबाद बुलन्दशहर के सम्पर्क में आ गया और प्रलोभन में आकर उसने अवैध अपमिश्रित शराब बेचने का काम करना शुरू कर दिया था और इस अवैध अपमिश्रित शराब के धंधे में वह वर्ष 2018 एवं 2019 में थाना सिकन्द्राबाद बुलन्दशहर से जेल जा चुका है। उल्लेखनीय है कि मु0अ0स0ं 683/20 धारा 2/3 गैगेस्टर एक्ट थाना सिकन्द्राबाद बुलन्दशहर के अभियोग में अभियुक्त भगत सिंह उर्फ भगत फरार चल रहा था और इसी अभियोग में इसकी गिरफ्तारी पर 25,000/- रूपया का पुरस्कार घोषित हो रखा था।
गिरफ्तार अभियुक्त भगत सिंह उर्फ भगत के विरूद्ध निम्न अभियोग पंजीकृत होना ज्ञात हुआ हैः-

क्र0सं0 मु0अ0सं0 धारा थाना जनपद
1 1293/18 272, 273 भाादवि एवं 63 आ0अधि0 एक्ट सिकन्द्राबाद बुलन्दशहर
2 280/19 63 आबकारी अधिनियम सिकन्द्राबाद बुलन्दशहर
3 683/20 2/3 गैगेस्टर एक्ट सिकन्द्राबाद बुलन्दशहर
4 302/21 3/25 आम्र्स एक्ट सिकन्द्राबाद बुलन्दशहर
गिरफ्तार अभियुक्त भगत सिंह के विरूद्व थाना सिकन्द्राबाद बुलन्दशहर पर मु0अ0सं0 302/21 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कराया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही थाना सिकन्द्राबाद बुलन्दशहर द्वारा की जा रही है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…