कोरोना संक्रमण से सब इंस्पेक्टर की मौत…
अब तक 38 पुलिसकर्मी गंवा चुके जान…
नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से शुक्रवार को दिल्ली पुलिस के एक सब इंस्पेक्टर की मौत हो गई। मृतक एसआई अंकित भारत नगर थाने में तैनात थे। 2015 में बतौर सब इंस्पेक्टर वह दिल्ली पुलिस में भर्ती हुआ था। बीते कुछ दिनों से उनकी तबीयत खराब थी। जांच में पता चला कि वह कोरोना से संक्रमित हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां पर शुक्रवार को उसकी मौत हो गई। एक सप्ताह में कोरोना से चार पुलिसकर्मियों की मौत हो चुकी है। जानकारी के अनुसार 2015 में दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर भर्ती हुआ अंकित चौधरी फिलहाल भारत नगर थाने में तैनात था। इससे पहले वह तिमारपुर थाने में तैनात था। कुछ दिन पहले बुखार की शिकायत होने पर उसने अपनी जांच करवाई, तो पता चला कि उसे कोरोना है। हालत बिगड़ने पर उसे गाजियाबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन उसकी तबीयत में कोई सुधार नहीं हुआ। शुक्रवार तड़के अस्पताल में सब इंस्पेक्टर अंकित चौधरी ने दम तोड़ दिया। 38 पुलिसकर्मी की हुई कोरोना से मौत मार्च 2020 में कोविड-19 की शुरुआत के साथ दिल्ली पुलिस के जवान इसके संक्रमण की चपेट में आने लगे थे। अभी तक दिल्ली पुलिस के 9000 से ज्यादा जवान कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 38 पुलिसकर्मी कोविड-19 से अपनी जान गंवा चुके हैं। चार पुलिसकर्मियों की कोरोना से मौत महज एक सप्ताह वे भीतर हुई है। दिल्ली पुलिस के 90 फीसदी से ज्यादा जवानों ने कोविड-19 वैक्सीन की डोज भी ले ली हैं, लेकिन इसके बावजूद संक्रमण एवं मौत के मामले थम नहीं रहे हैं।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…