तेज आंधी के चलते लोगों के घर उजड़े 12 घंटे विद्युत सप्लाई भी ठप…

तेज आंधी के चलते लोगों के घर उजड़े 12 घंटे विद्युत सप्लाई भी ठप…

तेज आंधी की वजह से किसानों को भी उठाना पड़ा नुकसान…

मोहनलालगंज बुधवार देर रात धूल भरी तेज आंधी के बाद गरज चमक के साथ तेज बारिश भी हुई। तेज आंधी के कारण कई स्थानों पर पेड़ व बिजली के तार आदि टूट कर गिर गए जिससे समूचे क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो गई। वहीं बारिश के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था की पोल भी खुली। इससे संक्रमण रोगों का खतरा भी बढ़ा है। तेज आंधी के कारण विद्युत व्यवस्था ध्वस्त हो जाने का कारण मोहनलालगंज क्षेत्र के लाखों लोगों को बिजली संकट से जूझना पड़ा बिजली व्यवस्था सुचारू रूप से ना चालू हो पाने के कारण लाखों लोगों ने पानी का संकट भी झेला। वहीं विद्युत कर्मचारी पूरे दिन विद्युत व्यवस्था को ठीक करने में लगे। विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने बताया कि वह दिन भर फाल्ट दूर करने में लगे रहे। वहीं गुरुवार दोपहर के बाद कस्बे की विद्युत आपूर्ति बहाल हुई जिसके बाद कस्बे वासियों ने राहत की सांस ली। बुधवार की रात अचानक तेज हवा के साथ बारिश शुरू हुई तो लोगों को इस प्रचंड गर्मी में थोड़ी राहत मिली। इस बीच शुक्रवार को जैसे-जैसे धूप तेज होती गई, लोग उमस भरी गर्मी से बेहाल हो गए।वही बुधवार देर रात तेज आंधी तूफान से तमाम स्थानों पर टिनशेड उड़ जाने के साथ ही लोगों के घर भी गिर गए देर रात आए तेज आंधी तूफान ने आम जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया वही मोहनलालगंज क्षेत्र के रायमान खेड़ा के पूर्व ग्राम प्रधान रामकिशोर यादव का घर ढह जाने के साथ ही क्षेत्र में बिजली आपूर्ति व्यवस्था भी चरमरा गई। बिजली व्यवस्था ध्वस्त होने से पानी की किल्लत होने के साथ ही लोगो को मोबाइल भी चार्ज करने में परेशानी हुई। इनवर्टर बैठ जाने से बच्चे, बूढ़े एवं महिलाएं सभी परेशान रहे। वहीं विद्युत विभाग कर्मचारी दिनभर फाल्ट ढूंढने में लगे रहे गुरुवार दोपहर के बाद कस्बे की विद्युत आपूर्ति बहाल हो सकी जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली।

संवाददाता अनुराग तिवारी की रिपोर्ट…