सब इंस्पेक्टर अख्तर खान का हत्यारोपी दबिश में मारा गया…

सब इंस्पेक्टर अख्तर खान का हत्यारोपी दबिश में मारा गया…

बाथरूम के पाइप से भाग रहा था…

ग्रेटर नोएडा, 20 अप्रैल। ग्रेटर नोएडा में हत्या प्रयास के आरोप में फरार एक आरोपी के घर दबिश देना पुलिस को भारी पड़ गया है। पुलिस सोमवार को दबिश देते हुए आरोपी के साले को पूछताछ के लिए थाने लेकर जाने लगी। लेकिन आरोपी के साले से कहा कि वह बाथरूम करके आ रहा है और अचानक वह नीचे गिर गया। जिसमें उसकी मौत हो गई। अब इस मामले में मृतक के परिजनों का कहना है कि, पुलिस ने व्यक्ति को धक्का दिया है। यह मामला काफी तेजी से वायरल होता जा रहा है।

ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 थाना क्षेत्र में स्थित एक सोसाइटी में चांद कुरैशी अपने परिवार के साथ रहता है। बीते दिन सोमवार को पुलिस चांद घर उसके बहनोई इमरान की तलाश में गई थी। पुलिस प्रवक्ता अभिनेंद्र राजपूत ने बताया कि चांद का बहनोई इमरान एक हत्या प्रयास के आरोप में फरार चल रहा है। जिसकी तलाश काफी समय से पुलिस कर रही है। इसी मामले में आगे की छानबीन करते हुए सोमवार को पुलिस इमरान के साले चांद के घर पहुंची थी।

जीजा की तलाश में बहनोई के घर पहुंची पुलिस

अपर पुलिस आयुक्त लव कुमार ने बताया कि लूटपाट, चोरी और हत्या के प्रयास सहित कई मामले में वांछित चल रहे कुख्यात बदमाश इमरान को पकड़ने के लिए थाना बीटा-2 पुलिस बीती रात को ओमीक्रान सेक्टर में स्थित एक मकान पर दबिश देने गई थी। इस मकान में दादरी के रहने वाले मोहम्मद चांद पुत्र युसुफ का परिवार रहता है। इमरान चांद का जीजा है। चांद भी शातिर अपराधी है।

भागने के चक्कर में मारा गया

उन्होंने बताया कि इमरान वहां पर नहीं मिला। पुलिस घर में मौजूद महिलाओं- पुरुषों से पूछताछ कर रही थी, इसी बीच चांद अपने मकान के तीसरी मंजिल में बने बाथरूम की खिड़की से लटक कर भागने की नियत से खिड़की पकड़ कर नीचे उतरने लगा। उसके वजन से खिड़की टूट गई और वह तीसरी मंजिल से नीचे गिर गया।

पुलिस ने बताया कि मृतक भी कुख्यात गैंगस्टर था। वर्ष 2016 में दादरी थाना क्षेत्र मे हुई पुलिस के उपनिरीक्षक की हत्या, थाना बिसरख क्षेत्र में हुई स्क्रैप व्यापारी की हत्या सहित कई मामलों में यह जेल जा चुका है। मृतक चोरी के वाहनों को स्क्रैप के रूप में काट कर बेचता था। गंभीर हालत में उसके भाई लुकमान ने उसको ग्रेटर नोएडा के यथार्थ अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर मंगलवार दोपहर को उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। अपर आयुक्त ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

उन्होंने बताया कि मृतक चांद के ऊपर चोरी, लूटपाट, हत्या, हत्या के प्रयास, गैंगस्टर एक्ट सहित 14 मामले दर्ज हैं। वर्ष 2016 में थाना दादरी दादरी में दबिश देने गए उपनिरीक्षक अख्तर की चांद और उसके साथियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। मृतक चांद थाना बिसरख क्षेत्र में हुए स्क्रैप व्यापारी की हत्या सहित कई मामले मे जेल गया था।

बीते 24 अप्रैल 2016 को दादी थाने में तैनात उप निरीक्षक फिरोज अख्तर खान और अन्य पुलिस फ़ोर्स बदमाश इमरान और चांद को पकड़ने के लिए दबिश देने गई थी। उनका एक और साथी जावेद भी गैंगस्टर एक्ट में वंचित चल रहा था। उसी दौरान इमरान और चांद के साथियों ने पुलिस पार्टी पर अंधाधुंध फायरिंग करना शुरू कर दिया। अंधाधुन गोलीबारी में सब इंस्पेक्टर फिरोज अख्तर खान को गोली लग गई और वह शहीद हो गए थे।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…