अन्तर्राज्यीय स्तर पर तस्करी करने वाले 02 अभियुक्त…

अन्तर्राज्यीय स्तर पर तस्करी करने वाले 02 अभियुक्त…
09 कुन्टल 52 कि0ग्राम0 अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार…
दिनांक-18-04-2021 को एस0टी0एफ0 उ0प्र0 को अन्तर्राज्यीय स्तर पर तस्करी करने वाले 02 अभियुक्तोें कोे 09 कुन्टल 52 कि0ग्राम0 अवैध गांजा के साथ गरफ्तार करने मंे उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः
1- असलम पुत्र अल्लू निवासी ढेकड़ा, थाना सदर अलवर, जनपद अलवर, राजस्थान।
2- जकरिया पुत्र बदरूद्दीन निवासी जयतलका, थाना पुन्हाना, जनपद नूंहमेवात, हरियाणा
बरामदगीः-
1- 09 कुन्टल 52 कि0ग्राम0 अवैध गांजा
2- 02 अदद आधार कार्ड नं0-725772803800 /421595776690
3- 02 अदद डी0एल0 नं0-आरजे02-20160021562/एचआर-7420090011293
4- 02 अदद एटीएम एचडीएफसी बैंक-5419190523979105/4160210801787949
5- 02 अदद मोबाइल वीवो-आईएमईआई नं0- 865541040574433/865541040574425
      एमआई-आईएमईआई नं0-864669049030759/864669049030767
6-  अदद ट्रक नं0-आरजे-32जीबी-7788 व 02 अदद चाॅबी(ट्रक एवं ट्रक की बाॅडी खोलने हेतु)
7- रू0-4700/-नगद
गिरफ्तारी का दिनांक एवं स्थान/समयः-
दिनंाक 18-04-2021 सायं 08ः15 बजे चपरघाटा पुल के आगे हलिया मोड़ के पास थाना मूसानगर, जनपद कानपुर देहात।
विगत कुछ दिनों से उत्तर प्रदेश के जनपदों में मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले अन्तर्राज्यीय तस्करों के सक्रिय होने की सूचनाएं प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में एस0टी0एफ0 की विभिन्न इकाईयों/टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। इसी क्रम में निरीक्षक श्री प्रमोद कुमार वर्मा एस0टी0एफ मुख्याय, लखनऊ द्वारा टीम गठित कर अभिसूचना संकलन की कार्यवाही प्रारम्भ की गयी तथा अभिसूचना तन्त्र को सक्रिय किया गया।
      उल्लेखनीय है कि अभिसूचना संकलन के दौरान मुखबिर एवं विश्वसनीय सूत्रों के माध्यम से एस0टी0एफ0 टीम को सूचना प्राप्त हुई कि पश्चिमी उ0प्र0 के विभिन्न जनपदों में मादक पदार्थ (गांजा) की तस्करी की जा रही है। यह मादक पदार्थ (गाँजा) उड़ीसा से ट्रकों में छिपाकर लाये जा रहे हैं तथा पश्चिमी उ0प्र0 के विभिन्न जनपदों में बेंचे जा रहा हैं। इसी क्रम में मुखबिर के माध्यम से ज्ञात हुआ कि 02 व्यक्ति चपरघाटा पुल के आगे हलिया मोड़ के पास अनवी ढाबा, थाना मूसानगर, जनपद कानपुर देहात के पास अवैध गाँजा लेकर  किसी ट्रक वाले को बेंचने हेतु खड़े हैं।
इस सूचना पर विश्वास करते हुये एस0टी0एफ0 टीम द्वारा क्षेत्राधिकारी भोगनीपुर एवं थाना प्रभारी मूसानगर, जनपद कानपुर देहात से वार्ता कर मौके पर पहुंचने हेतु अवगत कराया गया। तदुपरान्त एस0टी0एफ0 टीम द्वारा क्षेत्राधिकारी भोगनीपुर एवं थाना प्रभारी मूसानगर जनपद कानपुर देहात के साथ गन्तव्य स्थान पर पहॅुचकर मुखबिर की निशादेही पर 02 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से 09 कुन्टल 52 कि0ग्राम अवैध गांजा  बरामद हुआ। गिरफ्तार अभियुक्त जकरिया उपरोक्त ने पूछताछ पर बताया कि वर्ष 2010 में एक ट्रक खरीदा था और असलम के साथ ट्रान्सपोर्ट का काम करता था। कुछ समय पहले उड़ीसा के व्यक्ति से जान पहचान हुई। उसका सही नाम पता ज्ञात नहीं है, जिसका मो0नं0-8144087985 है, सब इस व्यक्ति को पाल भैया कहते हैं। मैं वहां नगद पैसे लेकर जाता था और पाल भैया नाम व्यक्ति से रू0-2500/- प्रति कि0ग्राम की दर से पैकशुदा गांजा लेता था, जिसे यहां लाकर रू0-7000/-प्रति कि0ग्राम की दर से बेंचता था। मेरा भाई इलियास खान स्थानीय ग्राहकों को सप्लाई देता था।
गिरफ्तार अभियुक्त जकरिया व असलम उपरोक्त के विरूद्ध मु0अ0सं0-55/21 धारा-8/22 एन0डी0पी0एस0 ऐक्ट थाना मूसानगर, जनपद कानपुर देहात मेें पंजीकृत कराकर दाखिल किया गया है और अग्रिम विधिक कार्यवाही थाना मूसानगर द्वारा की जा रही है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…