होटल एवं गेस्ट हाउस को कोविड केयर सेन्टर बनाने संबंधी दिए निर्देश…

होटल एवं गेस्ट हाउस को कोविड केयर सेन्टर बनाने संबंधी दिए निर्देश…

 

जयपुर, 19 अप्रैल। राजस्थान में जयपुर जिला कलक्टर अन्तर सिंह नेहरा ने वैश्विक महामारी कोरोना के चलते जरुरत पड़ने पर निजी अस्पतालों के पास स्थित होटल एवं गेस्ट हाउस में कोविड सेन्टर बनाये जाने के निर्देश दिये हैं।

श्री नेहरा ने आज निजी अस्पतालों के नोडल अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्देश दिए कि किसी अस्पताल के निकट होटल या गेस्ट हाउस है और वह अस्पताल को बेड उपलब्ध करा सकते है तो उन गेस्ट हाउस से समझौता करके कोविड केयर सेन्टर बनाया जा सकता है।

उन्होंने मेडिकल ऑक्सीजन सिलेण्डर की सप्लाई एवं डिमांड की व्यवस्था भी सुचारू रूप से चलना सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मेडिकल ऑक्सीजन सिलेण्डर की जिनको वास्तविक आवश्यकता है उन्हे उपलब्ध करायी जाए।

उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जो रेट निर्धारित की गई है उसी दर से आमजन को उचित प्रकार से जांच और इलाज होना चाहिए, निर्धारित दर से ज्यादा चार्ज नहीं किया जाना चाहिए।

निजी अस्पताल बेड की उपलब्धता का समय-समय पर अपडेशन करते रहे तथा मेडिकल ऑक्सीजन व्यवस्था सुचारू रूप से चलनी चाहिए।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…