बढ़ती मांग से रिफाइंड सोया वायदा कीमतों में तेजी…
नई दिल्ली, 19 अप्रैल । हाजिर मांग बढ़ने के बीच सटोरियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे वायदा कारोबार में सोमवार को रिफाइंड सोया तेल का दाम नौ रुपये की तेजी के साथ 1,415 रुपये प्रति 10 किग्रा हो गया।
नेशनल कमोडिटी एण्ड डेरिवेटिव्ज एक्सचेंज में अप्रैल माह में डिलीवरी के लिये रिफाइंड सोया तेल के वायदा अनुबंध का भाव नौ रुपये यानी 0.64 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,415 रुपये प्रति 10 किग्रा हो गया। इस अनुबंध में 6,060 लॉट के लिये सौदे किये गये।
बाजार विश्लेषकों ने कहा कि व्यापारियों द्वारा अपने सौदों का आकार बढ़ाने से यहां वायदा कारोबार में रिफाइंड सोया तेल भाव में लाभ दर्ज हुआ।
मई माह में डिलीवरी के लिये रिफाइंड सोया तेल के वायदा अनुबंध का भाव 8.2 रुपये यानी 0.6 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,376.4 रुपये प्रति 10 किग्रा हो गया। इस अनुबंध में 36,505 लॉट के लिये सौदे किये गये।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…