*मां की मौत से मानसिक तनाव में आई बेटी का शव घर में मिला*
*नोएडा, 18 अप्रैल।* सेक्टर-20 थानाक्षेत्र के सेक्टर 19 में एक मकान में रविवार सुबह महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। एक दिन पहले ही महिला की मां की मौत हो गई थी। पुलिस का कहना है कि महिला मां की मौत से मानसिक तनाव में थी, यह उनकी मौत का कारण हो सकता है।
थाना प्रभारी ने बताया कि सुबह 112 नंबर पर कॉल आई थी कि सेक्टर 19 में एक महिला का शव मकान में बेड पर पड़ा है। सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस दरवाजा तोड़कर अंदर घुसी तो बेड पर महिला का शव पड़ा था। महिला की पहचान 61 वर्षीय मधु गोलानी के रूप में हुई। मधु अपनी मां के साथ सेक्टर-19 मकान में रहती थी। काफी समय पहले उनके पति का देहांत हो चुका है। शनिवार को उनकी मां कमला भसीन का देहांत हो गया था। रविवार को उनकी अस्थियां लेने जाना था। खोड़ा में रहने वाले महिला के रिश्तेदार ने उनके मोबाइल पर कॉल की तो उन्होंने रिसीव नहीं की। इसके बाद वह मधु के घर पहुंचे तो दरवाजा अंदर से बंद था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा तोड़ा तो अंदर मधु का शव पड़ा था। थाना प्रभारी का कहना है कि मधु पिछले काफी समय से त्वचा रोग और डिप्रेशन से ग्रसित थी। उनका उपचार भी चल रहा था। पुलिस का मानना है कि मां की मौत के डिप्रेशन के चलते महिला की मौत हुई है। हालांकि, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, ताकि मौत के सही कारण का पता चल सके।