नाइट कर्फ्यू का टाइम बढ़ने से लोगों में…

नाइट कर्फ्यू का टाइम बढ़ने से लोगों में…

एक बार फिर लॉकडाउन की आशंका…

नोएडा। जिले में कोरोना के लगातार बढ़ते मामले व नाइट कर्फ्यू का टाइम बढ़ने से लोगों मे एक बार फिर से लॉकडाउन लगने जाने की आशंका तेज हो गई है। जगह-जगह लोग एक बार फिर से लॉकडाउन लगने की आशंका जता रहे हैं। लॉकडाउन लगने की आशंका से दिहाड़ी मजदूर, रिक्शा व ऑटो चालको तथा रोज कमा कर खाने वाले लोग भविष्य को लेकर चिंतित दिख रहे हैं।

कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से गत दिनों जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने रात्रि 10 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाने के आदेश जारी किए थे। गुरुवार को जिला प्रशासन ने एक बार फिर आदेश जारी कर कर्फ्यू की समय सीमा बढ़ाते हुए इसे रात 8 बजे से सुबह 7 बजे तक कर दिया। प्रशासन द्वारा लिए जा रहे कड़े निर्णय से लोग आने वाले दिनों में लॉकडाउन लगाने को लेकर कयास लगा रहे हैं। लोगों का कहना है कि जिस तरह से नाईट कर्फ्यू की समय सीमा बढ़ाई गई है उससे स्पष्ट है कि आने वाले दिनों में लॉक डाउन लग सकता है। बाजारों, दुकानों व सार्वजनिक स्थलों पर लोगों के बीच केवल लॉकडाउन को लेकर ही चर्चा होती दिख रही है। वही संभावित लॉकडाउन को लेकर रोज कमा कर खाने वाले दिहाड़ी मजदूरों, रिक्शा चालकों, ऑटो चालकों सहित निम्न वर्ग के लोगों के चेहरों पर शिकन साफ दिख रही है। दिहाड़ी मजदूरी करने वाले लोगों का कहना है कि अगर एक बार फिर लॉक डाउन लग गया तो उनके सामने भूखों मरने की नौबत आ जाएगी। वहीं कुछ प्रवासी लोग संभावित लॉकडाउन को लेकर अब अपने पैतृक घरों की तरफ जाने शुरू हो गए हैं।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…