नेशनल बॉक्सर आबिद खान ऑटो चलाकर कर रहे हैं गुजारा…
फरहान अख्तर ने ट्वीट कर कही ये बात…
मुंबई, 16 अप्रैल। फिल्म अभिनेता व निर्माता-निर्देशक फरहान अख्तर का एक पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हैं। फरहान का यह पोस्ट नेशनल बॉक्सर आबिद खान का एक वीडियो है, जिसे अभिनेता ने ट्विटर पर साझा किया है।दरअसल, बॉक्सर आबिद खान एक एनआईएस क्वालिफाइड कोच थे और नेशनल लेवल बॉक्सर भी रह चुके हैं। लेकिन अब उन्हें अपना जीवन-बसर ऑटो चलाकर करना पड़ रहा है। आबिद खान के बारे में जैसे ही ये जानकारी अभिनेता को मिली उन्होंने आबिद खान का वीडियो ट्विटर पर शेयर कर दिया और लिखा-‘ये दिल दहला देने वाला है और प्रेरित करने वाला भी है कि कैसे एक स्पोर्टपर्सन ने सादी और महत्वकांक्षा के साथ काम किया है। क्या आप इनके संपर्क से जुड़ी जानकारी साझा कर सकते हैं।’ इस वीडियो में आबिद खान कहते है-‘इंसान की जिंदगी में सबसे बड़ा अभिशाप है कि वह गरीब है और उससे बड़ा अभिशाप है कि वह एक स्पोर्टपर्सन है। समय की बर्बादी के अलावा इसमें और कुछ भी नहीं है. स्पोर्ट्समैन होते हुए, डिप्लोमा होते हुए भी हमें जोब नहीं मिली। जहां भी गए उन्होंने मना कर दिया कि हमारे पास जगह नहीं है।बॉक्सिंग में मिडल क्लास और गरीब वर्ग के लोग आते हैं, क्योंकि इसमें मार खानी पड़ती है। पैसे वाले लोग क्रिकेट, बैडमिंटन और टेबल टेनिस जैसी चीजें खेलता है। बॉक्सिंग के लिए, मार खाने के लिए जो आता है वो गरीब ही आता है।’ वहीं अपने इस वीडियो में आबिद खान कुछ बॉक्सिंग मूव्स भी दिखाते नजर आ रहे हैं। वहीं अगर बात करे फरहान अख्तर की तो वह जल्द ही निर्देशक ओमप्रकाश मेहरा की फिल्म ‘तूफ़ान’ में एक बॉक्सर के किरदार में नजर आएंगे।इस फिल्म को रितेश सिदवानी,राकेश ओमप्रकाश मेहरा और फरहान अख्तर मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…