‘अन्नियन’ का हिंदी रीमेक मुश्किलों में, रणवीर सिंह के..
डायरेक्टर शंकर को प्रड्यूसर ने दी धमकी….
मुंबई, 16 अप्रैल । हाल ही में फिल्म डायरेक्टर शंकर ने बॉलिवुड ऐक्टर रणवीर सिंह के साथ साउथ की मशहूर फिल्म ‘अन्नियन’ के हिंदी रीमेक घोषणा की थी। हालांकि, ऐसा लग रहा है कि फिल्म बनने से पहले ही विवादों के घेरे में आ गई है। ऑरिजनल फिल्म के प्रड्यूसर विश्वनाथन रविचंद्रन ने डायरेक्टर शंकर को एक नोटिस भेजा है जो 2005 में आई फिल्म के भी डायरेक्टर थे।
वी. रविचंद्रन ने सवाल उठाया है कि वह किस आधार पर फिल्म ‘अन्नियन’ का रीमेक रणवीर सिंह के साथ बना रहे हैं जबकि उन्हें इस मामले में पहले परमिशन लेनी चाहिए थी। प्रड्यूसर का कहना है कि हिंदी रीमेक बनाए जाने की खबर सुनकर उन्हें सदमा लगा है।
विक्रम, प्रकाश राज स्टारर ‘अन्नियन’ के प्रड्यूसर ने कहा, ‘मुझे अन्नियन की कहानी पर हिंदी फिल्म बनाए जाने की खबर सुनकर सदमा लगा है। आप सभी जानते हैं कि इस फिल्म का निर्माता मैं हूं। फिल्म की पूरी कहानी मेरे पास है।’
वी. रविचंद्रन के मुताबिक, ‘मैंने फिल्म के राइट्स राइटर सुजाता से खरीदे थे और पूरा पैसा दे दिया था। सारे रेकॉर्ड्स भी उपलब्ध हैं। इस तरह मैं फिल्म की कहानी का मालिक हूं और बिना मेरे अनुमति के किसी भी तरह का अडैप्शन या रीमेक या कॉपी अवैध माना जाएगा।’
रविचंद्रन ने कहा, ‘मैं आपको यह भी याद दिलाना चाहता हूं कि जब आपकी फिल्म बॉयज फ्लॉप हो गई थी, उसके बाद मैंने आपको अन्नियन बनाने का मौका दिया था। उसी के बाद आप मार्केट में दोबारा खड़े हुए थे। यह बेहद बुरी बात है कि आप उसे भूल गए हैं।’
इतना नीचे गिरेंगे, नहीं सोचा था
प्रड्यूसर ने आगे कहा, ‘मुझे लगा आप मूल्यों का पालन करेंगे लेकिन नहीं पता था कि आप इतना नीचे गिर सकते हैं। मैं आपको चेतावनी देता हूं कि आप किसी भी प्रकार से इस मामले में आगे ना बढ़े वरना आप पर कॉपीराइट का केस दर्ज कर दिया जाएगा।’
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…