प्रदेश सरकार द्वारा कोविड-19 के दृष्टिगत संक्रमण से बचाव एवं सुरक्षा हेतु…

प्रदेश सरकार द्वारा कोविड-19 के दृष्टिगत संक्रमण से बचाव एवं सुरक्षा हेतु…

प्रदेश में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा…

लखनऊ 15 अप्रैल। प्रदेश सरकार द्वारा कोविड-19 के दृष्टिगत संक्रमण से बचाव एवं सुरक्षा हेतु प्रदेश में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। विशेष स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत प्रदेश के सभी जनपदों के राजस्व ग्रामों में ब्लीचिंग पाउडर, सोडियम हाइपो क्लोराइड का छिड़काव कराया जा रहा है। इसके साथ ही फांगिंग का कार्य भी किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त कोविड-19 एवं वेक्टर जनित रोगों की रोकथाम विषयक जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी के द्वारा संबंधित जनपदों में ग्राम पंचायतों हेतु नामित प्रशासकों द्वारा बैठकर नियमित समीक्षा की जा रही है।
ग्राम्य विकास विभाग की सूचना के अनुसार अब तक प्रदेश के 48611 राजस्व ग्रामों में अभियान दिवस के अंतर्गत सफाई अभियान चलाया गया। अभियान में नियुक्त 66409 कार्मिकों द्वारा 17601 राजस्व ग्रामों में ब्लीचिंग पाउडर, सोडियम हाइपो क्लोराइड का छिड़काव कराया गया। अभियान के तहत अब तक 10766 राजस्व ग्रामों में फागिंग का कार्य किया गया है। अभियान के दौरान राजस्व ग्रामों में संक्रामक बीमारियों से बचाव हेतु आम जनता को जागरूक भी किया जा रहा है। इसके साथ ही कोरोना से बचाव के लिए सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन्स का पालन करने के लिए अनुरोध किया जा रहा है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…