भईया प्रधान जी आने-जाने का किराया दे रहे हैं…
तो घर क्यों न जाए…
नोएडा, 15 अप्रैल। उत्तर प्रदेश में हो रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में रहने वाले प्रवासी मजदूर आजकल घर वापसी कर रहे हैं। बॉटनिकल गार्डन, नोएडा स्टेडियम तथा अशोक नगर, महामाया फ्लाईओवर के पास आज सुबह जब हमारे संवाददाता ने इन मजदूरों से बातचीत की तो, उन्होंने कहा कि भईया प्रधान जी आने-जाने का किराया दे रहे हैं, वोट के बदले कुछ नोट भी दे रहे हैं, तो हम घर क्यों ना जाएं। मजदूरों का कहना है कि कोरोनावायरस का संक्रमण दिल्ली नोएडा में तेजी से फैला है, तथा कभी भी लाक डाउन लग सकता है। हम फिर पिछले वर्ष की तरह यहां से अपने घर सड़क पर पैदल जाने को मजबूर हो जाएंगे। इससे अच्छा है कि प्रधान जी के वादे पर हम अभी से शहर को छोड़ दें। जनपद प्रतापगढ़ के रहने वाले मजदूर रामखिलाड़ी यादव ने कहा बताया कि हमारे गांव के प्रधान पद के प्रत्याशी ने हमें फोन करके कहा है, कि आप पूरे परिवार के साथ चुनाव से पहले घर लौट आओ। आपके आने जाने का किराया तथा खर्चे के लिए कुछ पैसे भी देंगे। उन्होंने बताया कि प्रधान द्वारा आने-जाने का किराया तथा खर्च के लिए पैसे देने के आश्वासन पर अपने परिवार सहित घर जा रहे हैं। उनके अनुसार करोना का डर है। लॉकडाउन भी लग सकता है, तथा रिश्तेदारी में कुछ शादियां हैं। उन्होंने बताया कि गांव में फसल भी कटी है, अगर हम समय से घर पहुंच गए तो, खेती में परिवार के लोगों का हाथ बंटा सकते हैं। नोएडा स्टेडियम पर बस के इंतजार में खड़े राजेश तिवारी ने बताया कि उनके चाचा गांव में प्रधानी का चुनाव लड़ रहे हैं। चाचा व परिवार के लोगों का लगातार फोन आ रहा है, कि तुम परिवार सहित घर लौट आओ। इसलिए हम घर जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि चाचा ने आने जाने का किराया तथा खाने-पीने की व्यवस्था का आश्वासन दिया है। उन्होंने बताया कि सबसे ज्यादा भय नौकरी छूटने व दिल्ली-नोएडा में लाॅकडाउन लगने का है। पिछले साल लॉकडाउन लगने की वजह से हम लोग भुखमरी के कगार पर पहुंच गए थे, तथा यहां से परिवार सहित पैदल ही अपने गांव तक गए थे। इस तरह की पीड़ा कई मजदूरों ने बयां की। सबसे ज्यादा पूर्वांचल के मजदूर घर जाने को आतुर है, क्योंकि उनसे जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत तथा प्रधान पद के उम्मीदवारों ने किसी न किसी तरह से संपर्क किया है। उन्हें आने-जाने व खाने पीने की व्यवस्था का भरोसा दिलाया है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…