Covid-19: कोरोना वायरस ने बढ़ाई टेंशन…
नाइट कर्फ्यू के बाद अब वीकेंड कर्फ्यू लगाने की तैयारी…
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोविड-19 के मामले हर दिन तेजी से बढ़ रहे हैं और मौत के आंकड़ों में भी लगातार वृद्धि हो रही है,इसे देखते हुए दिल्ली सरकार आज वीकेंड कर्फ्यू का ऐलान कर सकती है।
सूत्रों के अनुसार, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल अनिल बैजल के बीच बैठक के बाद केजरीवार दोपहर 1 बजे वीकेंड कर्फ्यू का ऐलान कर सकते हैं।
दिल्ली में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने 6 अप्रैल को नाइट कर्फ्यू लगा दिया था,जो 30 अप्रैल तक लागू रहेगा. नाइट कर्फ्यू रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली कोरोना वायरस से प्रभावित शहरों में सबसे ऊपर है।दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 17282 नए मामले सामने आए और संक्रमण की वजह से 104 लोगों की मौत हुई। स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि दिल्ली में अब तक संक्रमितों की कुल संख्या 7,67,438 हो गई है और 11540 मरीजों की मौत हो चुकी है।राजधानी में अब कोरोना वायरस संक्रमण के एक्टिव केस भी बढ़कर 50736 हो गए हैं। वहीं,अब तक कुल 705162 मरीज इस महामारी को मात देकर कोरोना मुक्त हो चुके हैं।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…