डीएम फर्रुखाबाद द्वारा कोरोना गाइडलाइन्स का उल्लंघन – अमिताभ ठाकुर…
लखनऊ 14 अप्रैल। पूर्व आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर ने जिलाधिकारी फर्रुखाबाद द्वारा कोरोना गाइडलाइन्स का खुलेआम उल्लंघन की शिकायत भेजी है।
मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश तथा अन्य अफसरों को किये अपने ट्वीट तथा शिकायत में अमिताभ ने कहा कि उन्हें 03 विडियो प्राप्त हुए हैं जो 12 अप्रैल 2021 की रात कायमगंज नगरपालिका, फर्रुखाबाद के प्रांगन में चेयरमैन सुनील कुमार चक के जन्मदिन के बताये गए हैं। इसमें जिलाधिकारी फर्रुखाबाद भी उपस्थित दिख रहे हैं।
अमिताभ ने कहा कि यह स्थिति बेहद अफ़सोसजनक है जिसके अत्यंत गलत संदेश जा रहे हैं। एक ओर आम आदमी पर बात-बात में सख्ती के नाम पर कार्यवाही व वसूली हो रही है, वहीँ यहाँ सब तथ्यों को जानते-बुझते ताकत के नशे में नियमों का खुला मजाक बनाया जा रहा दिखता है। अतः उन्होंने प्रकरण की निष्पक्ष जाँच करा कर नियमानुसार कार्यवाही की मांग की है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…