कंटेनमेंट जोन की संख्या 193 हुई…

कंटेनमेंट जोन की संख्या 193 हुई…

यात्रा करके लौटने वालों पर विशेष नजर…

नोएडा, 12 अप्रैल। कोविड-19 महामारी से जिले की जनता को बचाव के लिए जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग एवं प्राधिकरण द्धारा संयुक्त अभियान चलाकर कंटेनमेंट जोन समेत कई स्थानों पर सैनिटाइजेशन किया गया। जिससे जनता को कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित किया जा सके। जिले में कन्टेनमेन्ट जोन की संख्या 193 हो गयी है। जिला सूचना अधिकारी राकेश चौहान ने बताया कि कैटेगरी-वन के गौरसिटी-02 में 62, बीटा-02 में 7, सेक्टर-62 में 36, सेक्टर-12 में 5, डेल्टा-वन में 11, सेक्टर-71 में 3, सेक्टर-78 में 11, एडब्ल्युएचओ में 34, गामा-वन में 6, गामा-2 में 2, सेक्टर- 61 में 11, गौर सिटी-वन में 27, सिल्वर जीवन में 2, एनटीपीसी दादरी में 16, सेक्टर-99 में 2, सेक्टर-76 में 13, सेक्टर-22 में 10, सेक्टर-93 में 3, सेक्टर-44 में 6, सेक्टर-31 में 2, सेक्टर-अल्फा वन में 7, सेक्टर-ओमेगा वन में 8, सेक्टर-46 में 2, सेक्टर-30 में 7, सेक्टर-11 में 5, सेक्टर-55 में 3, सेक्टर-27 में 5, सेक्टर-45 में 13, महागुन माईवर्डस में 23, चेरीकंट्री में 2, सेक्टर-75 में 2, सेक्टर-51 में 4, सेक्टर-79 में 2, सेक्टर-19 में 5, सेक्टर-36 में 6, सेक्टर-21में 1, एनआरआई सिटी में 4, सेक्टर-जीटा वन में 12, सेक्टर-143 में 3, तिलपता में 2, अरिहंत आरडे में 23, सुपरटेक ईको विपेज-टू में 2, अजनारा ली गार्डेन में 1, सेक्टर-म्यू में 2, सेक्टर- अल्फा टू में 12, सेक्टर-सीएचआई में 3 समेत अन्य सेक्टरों में कोरोना से ग्रसित मरीज मिलने के कारण इन्हें कन्टेनमेन्ट जोन में रखा गया है। उन्होंने बताया कि जहां पर नए कंटेनमेंट जोन बनाए जा रहे हैं वहां पर तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए सैनिटाइजेशन का कार्य सुनिश्चित कराया जा रहा है। जिला सूचना अधिकारी राकेश चौहान ने बताया कि जनपद में कोरोना संक्रमण के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी होने पर जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य संबंधित विभागीय अधिकारियों के द्वारा जिलाधिकारी सुहास एल वाई के निर्देश पर कार्यवाही की जा रही है, ताकि जनपदवासियों को कोरोनावायरस के संक्रमण से बचाया जा सके। उन्होंने बताया कि जिले में होम आइसोलेशन 24 घंटे कार्य कर रहा है, जिसमें 21 ऑपरेटिंग ऑफिसर, 4 डॉक्टर्स एवं नोडल ऑफिसर के द्वारा निरंतर मॉनिटरिंग की जा रही है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में जिन मरीजों को होम क्वारंटाइन में रखा गया है, उनकी मॉनिटरिंग डॉक्टरों की टीम के द्वारा सुबह शाम की जा रही है साथ ही बाहर से यात्रा करके लौटने वाले यात्रियों से आईसोलेशन टीम के द्वारा उनके स्वास्थ्य के साथ-साथ अन्य व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में निरन्तर फीडबैक ली जा रही है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…