मां काजोल के सुपरहिट गानों पर जमकर नाचीं न्यासा देवगन…
मुंबई, 12 अप्रैल। काजोल और अजय देवगन की बेटी न्यासा भले ही फिल्मों से दूर हैं मगर चर्चा में हमेशा बनी रहती हैं। हाल मैं सोशल मीडिया पर न्यासा का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह अपने एक स्कूल के इवेंट में बॉलिवुड के गानों पर झूम कर डांस कर रही हैं। इन गानों में न्यासा की मम्मी काजोल का सुपरहिट गाना ‘बोले चूड़ियां’ भी शामिल है।
न्यासा का स्कूल सिंगापुर में है और वहां एक इवेंट में न्यासा ने ग्रुप में काजोल की सुपरहिट फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ के गाने ‘बोले चूड़ियां’, ‘माइ नेम इज खान’ के गाने ‘सजदा’ और ‘तेरे नैना’ पर डांस किया। इसके अलावा न्यासा ने करीना कपूर की सुपरहिट फिल्म ‘जब वी मेट’ के गाने ‘नगाड़ा बजा’ पर भी खूब डांस किया।
न्यासा के इस वीडियो को फैन्स सोशल मीडिया पर खूब पसंद कर रहे हैं। बता दें कि न्यासा पिछले साल कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन में मुंबई आ गई थीं। बाद में वह दोबारा अपना स्कूल जॉइन करने के लिए सिंगापुर चली गईं। बता दें कि काजोल पहले ही इस बात से साफ इनकार कर चुकी हैं कि न्यासा का फिल्मों ऐक्टिंग करने का कोई इरादा नहीं है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…