एक्टर सोनू सूद ने की 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षाएं रद्द करने की अपील…
मुंबई, 12 अप्रैल। कोरोना वायरस के कारण स्कूल और कॉलेज भी बंद हो गए हैं। इन सबके बीच बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने सोशल मीडिया के जरिए बच्चों की बोर्ड परीक्षाओं को निरस्त करने की अपील की है। इतना ही नहीं उन्होंने अन्य देशों का उदाहरण भी दिया है। उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर अपना एक वीडियो भी साझा किया है।
पोस्ट किए गए वीडियो में उन्होंने बोर्ड परीक्षा को ऑफलाइन न करवाने की अपील की है। सोनू सूद ने वीडियो में कहा, ‘छात्रों की ओर से, मैं एक निवेदन करना चाहता हूं। सीबीएसई और बोर्ड परीक्षाएं ऑफलाइन होने जा रही हैं, मुझे नहीं लगता कि छात्र मौजूदा परिस्थितियों के बीच परीक्षा में बैठने के लिए तैयार हैं।’
सोनू सूद ने सऊदी अरब और मैक्सिको जैसे अन्य देशों का उदाहरण देते हुए वीडियो में यह बताया है कि वहां कोरोना के बहुत कम मामले होने के बावजूद शैक्षणिक संस्थानों ने परीक्षा रद्द कर दी है। अभिनेता ने कहा, ‘फिर भी, हम परीक्षा करवाने की सोच रहे हैं, जो अनुचित है। मुझे नहीं लगता कि ऑफलाइन परीक्षा के लिए यह सही समय है। मैं चाहूंगा कि हर कोई आगे आए और इन छात्रों का समर्थन करे, ताकि वह सुरक्षित रह सकें, शुभकामनाएं।’
इस वीडियो के साथ सोनू सूद ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘मैं उन सभी छात्रों से समर्थन करने का अनुरोध करता हूं जो इस कठिन समय में ऑफलाइन बोर्ड परीक्षाओं के लिए उपस्थित होने के लिए मजबूर हैं। एक दिन में 1 लाख से ज्यादा तक बढ़ रहे मामलों की संख्या के साथ मुझे लगता है कि इतने सारे जीवन को खतरे में डालने के बजाय उन्हें बढ़ावा देने के लिए एक आंतरिक मूल्यांकन विधि होनी चाहिए।’ अपने इस ट्वीट में सोनू सूद ने हैशटैग के साथ बोर्ड परीक्षा रद्द करने की अपील की है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…