नाईट कर्फ्यू की वज़ह से एक बार फिर कलाकरो , टेंट…
कैटर्स वा अन्य लोगो को करना पड़ सकता है कठिनाइयों का सामना…
ठाकुरगंज लखनऊ माननीय उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी जी से मैं अरुण जायसवाल जो कि पेशे से एक गायक हूँ । और अपने बैंड न्यू फ्रेंड्स ग्रुप को चलाता हूँ । रात्रि कर्फ्यू की वजह से हम और हमारे जैसे हज़ारो लाखो लोगो का काम जो कि संगीत व्यवसाय से चलता है । मैं आपसे हज़ारो कलाकरो , कैटर्स , टेंट वाले , बैंड वाले और भी जितने लोग शादी ब्याह या नवरात्रि में भजन कीर्तन के काम से जुड़े है । सबकी ओरे से ये आग्रह , ये प्रार्थना करना चाहता हूँ । आपसे कि पिछले सवा साल से कोरोना की वजह से हम सभी लोगो का काम लगभग चौपट हो गया । बड़ी मुश्किलो से एक बार फिर नवरात्रि और शादी ब्याह में काम करने का अवसर आया था । लेकिन नाईट कर्फ्यू की वजह से सारे कार्यक्रम खटाई में पड़ने लगे । बारी बारी से सभी बुकिंग कैंसिल होती जा रही है । सब व्यवसाई अपना काम दिन में कर सकते है । लेकिन हम सब संगीत से जुड़े लोगों का अधिकतर शो रात्रि 10 से 11 बजे तक खत्म होते है । हम सब जानते है । कि कोरोना ने पूरे भारतवर्ष एवं उत्तरप्रदेश के ग्यारह जिलो को अपनी चपेट में ले रखा है सरकार के सामने भी कोरोना को काबू करने की मजबूरी है । और वो इस महामारी को रोकने के लिए व्यापक व्यवस्था कर रही है। लेकिन मुख्यमंत्री जी आपसे हाँथ जोडकर ये विनती है । कि थोड़ी सी राहत हम सभी कलाकारों को काम करने के लिए मिले । हम सभी संगीत से जुड़े कलाकार सदैव आपके आभारी रहेंगे ।
संवाददाता सुहेल मारूफ की रिपोर्ट…