*सेवानिवृत्त सेना के जवान की गोली मारकर हत्या*
*भागलपुर।* पुलिस जिला नवगछिया में हत्या का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। बेखौफ अपराधी खुलेआम आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला पुलिस जिला नवगछिया के रंगरा ओपी का है। जहां एनएच 31 के भवानीपुर शिव मंदिर के समीप गुरुवार को सेना के सेवानिवृत्त जवान अजय कुमार यादव (40) की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। जमीन विवाद को सुलझाने के लिए दो पक्षों के लोग जमा हुए थे। इस दौरान वहां किसी बात पर विवाद हो गया। इसी बीच एक पक्ष के लोगों ने अजय कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद वहां दहशत फैलाने की नीयत से ताबड़तोड़ फायरिंग की गई। घटना की जानकारी के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने कहा कि हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।