*चोरी की बुलेट पर लगा था फर्जी नम्बर प्लेट,*

*चोरी की बुलेट पर लगा था फर्जी नम्बर प्लेट,*

*वाहन चोर गिरोह के तीन बदमाश गिरफ्तार*

*मेरठ।* वाहन चेकिंग के दौरान सदर बाजार थाना क्षेत्र में पुलिस ने वाहन चोरों के बड़े गिरोह का खुलासा किया है। हरियाणा की फर्जी लंबर प्लेट लगी बुलेट का चालान काटने के बाद यह खुलासा हुआ। पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से चोरी की बुलेट बरामद की है। इंस्पेक्टर सदर बाजार विजेंद्र सिंह राणा ने बताया कि मेरठ पुलिस के कांस्टेबल सुधीर कुमार ने कुछ दिनों पहले हरियाणा नंबर की एक बुलेट का चालान किया था। जब यह चालान हरियाणा निवासी बुलेट मालिक के पास भेजा गया तो उसने बताया कि वह अपनी बाइक लेकर कभी मेरठ आया ही नहीं, जिसके बाद पूरे मामले की जांच-पड़ताल करते हुए पुलिस ने लिसाड़ी गेट के किदवई नगर निवासी शोएब, कोतवाली के सराय बहलीम निवासी मोहम्मद सरफराज और उनके साथी नौचंदी के ढबाई नगर निवासी मोहम्मद इलियास को गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों के पास से काले रंग की बुलेट बाइक भी बरामद हो गई। पूछताछ के दौरान बदमाशों ने बताया कि यह बुलेट सराय बहलीम निवासी उनका साथी जावेद कहीं से चोरी करके लाया था। उनके गिरोह में सराय बहलीम का ही रहने वाला हारून भी शामिल है। ये बदमाश चोरी के कई वाहनों की नकली कागज बनवा कर उन्हें अब तक मार्केट में बेच चुके हैं। गुरुवार को तीनों आरोपितों को जेल भेज दिया गया। बदमाशों के अन्य साथियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।