जयगुरुदेव आश्रम खितौरा पर हुआ पूज्य पंकज जी महाराज का स्वागत…
इटावा उत्तर प्रदेश-: बाबा जयगुरुदेवजी महाराज के उत्तराधिकारी एवं जयगुरुदेव धर्म प्रचारक संस्था के अध्यक्ष पूज्य पंकजजी महाराज का आज गुरुवार को खितौरा ग्राम स्थित जयगुरुदेव जन्मभूमि कोठी मंदिर पर आगमन हुआ। वे राजस्थान के सीकर में जयगुरुदेव मंदिर कलश स्थापना समारोह में सत्संग करने के बाद हेलीकॉप्टर से खितौरा आश्रम पर पधारे थे।
पूज्य पंकज जी महाराज बड़े गुरु महाराज की जन्मस्थली खितौरा स्थित आश्रम में प्रवास पर रहेंगे। पूज्य पंकजजी महाराज का हेलीकॉप्टर आज जैसे ही खितौरा आश्रम पर बने हैलीपैड पर उतरा, वहां मौजूद श्रद्धालु भक्तों ने फूलों की वर्षा कर महाराजजी का भव्य स्वागत अभिनंदन वंदन किया।
इस अवसर पर मीडिया के माध्यम से जनमानस को संदेश देते हुए पंकज महाराज ने कहा कि पूज्य बड़े गुरु महाराज भी 116 वर्ष की आयु तक लोगों को शाकाहारी और सदाचारी जीवन जीने का संदेश देते रहे। हमारा भी संदेश यही है कि लोग यदि शाकाहार और सदाचार के रास्ते पर चलें तो समाज में व्याप्त बुराइयों का खात्मा हो सकता है। उन्होंने लोगों से कोरोना जैसी महामारी से बचाव केलिए शासन प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पूरी तरह पालन करने की अपील भी की।
हेलीकॉप्टर लैंडिंग की व्यवस्था केलिए भरथना की एसडीएम नम्रता सिंह के दिशा निर्देशन में बकेवर थाना का पुलिस स्टाफ एवं फायर ब्रिगेड की गाड़ी हेलीपैड स्थल पर मौजूद रही। आश्रम की ओर से मीडिया प्रभारी राजेंद्र भसीन ने जिला प्रशासन से मिले सहयोग के प्रति आभार व्यक्त किया और आश्वस्त भी किया कि प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पूरी तरह पालन किया जाएगा।
इस अवसर पर पूर्व प्रधान सुनील यादव, डा. राजेन्द्र प्रताप , राज बहादुर, ध्यान सिंह, राजबीर, इंद्रेश, चंदर सिंह, राहुल यादव, ह्रदय राम यादव, सरवन सिंह, सत्यवीर , गुंजन, देवेंद्र सिंह, ताले सिंह सतीश शुक्ला विशेष रूप से उपस्थित रहे।
पत्रकार नितेश प्रताप सिंह की रिपोर्ट…