सिद्धार्थ शुक्‍ला का सोनिया राठी संग इंटिमेट किसिंग सीन वायरल…

सिद्धार्थ शुक्‍ला का सोनिया राठी संग इंटिमेट किसिंग सीन वायरल…

 

मुंबई, 08 अप्रैल । सिद्धार्थ शुक्‍ला गुरुवार को ट्विटर पर सुबह से ट्रेंड हो रहे हैं। फैन्‍स जहां एक ओर उनकी तारीफ में गुनगान किए जा रहे हैं, वहीं शहनाज गिल के कुछ फैन्‍स को उनका ट्रेंड होना अच्‍छा नहीं लग रहा है। दरअसल, ‘बिग बॉस-13’ के विनर सिद्धार्थ शुक्‍ला की इस चर्चा का कारण है कि उनका इंटिमेट किसिंग सीन। सिद्धार्थ ने ‘ब्रोकन बट ब्‍यूटीफुल सीजन 3’ में सोनिया राठी के साथ इंटिमेट किसिंग सीन दिया है। अब उनके वीडियोज और तस्‍वीरें सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं।

 

‘ब्रोकन एंड ब्‍यूटीफुल 3’ को एकता कपूर ने प्रड्यूस किया है। सिद्धार्थ शुक्‍ला इसमें अगस्‍तया राव के किरदार में लीड रोल प्‍ले कर रहे हैं। हाल ही एकता कपूर ने शो के कुछ प्रीव्‍यू वीडियो भी शेयर किए थे, जिसे देखते ही सिद्धार्थ शुक्‍ला के फैन्‍स की खुशी सातवें आसमान पर पहुंच गई थी।

 

सिद्धार्थ और सोनिया के इंटिमेट किसिंग सीन का जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें दोनों की कैमिस्‍ट्री खूब जम रही है। इस छोटे से वीडियो क्‍ल‍िप पर खूब शेयर किया जा रहा है।

 

एक ट्विटर यूजर ने लिखा है, ‘ओ माय गुडनेस। खतरनाक रोमांटिक जोड़ी। सिदधार्थ शुक्‍ला ने तो आग लगा दी…’ एक अन्‍य यूजर ने लिखा है, ‘सिर्फ एक रोमांटिक क्‍ल‍िप और ट्विटर पर 15 मिनट में ट्रेंड… ये सिद्धार्थ शुक्‍ला का जलवा है।’

 

फैन्‍स सिद्धार्थ शुक्‍ला की जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक अन्‍य ने लिखा है, ‘मुझे तुम पर गर्व है सिद्धार्थ शुक्‍ला। आप बेहतरीन ऐक्‍टर हो, आज तो स्‍क्रीन फाड़ के बाहर आ गया। यह इतिहास रचने वाला है।’ बता दें कि ‘ब्रोकन बट ब्‍यूटीफुल 3’ जल्‍दी ही ओटीटी प्‍लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…