शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 10 पैसे चढ़ा…
मुंबई, 08 अप्रैल । अमेरिकी मुद्रा में कमजोरी और घरेलू शेयर बाजार के सकारात्मक रुख के चलते रुपया गुरुवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 10 पैसे बढ़कर 74.37 के स्तर पर पहुंच गया।
इससे पहले बुधवार को रुपये में करीब दो साल की सबसे बड़ी गिरावट हुई थी।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में स्थानीय मुद्रा अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 74.38 पर खुली और फिर बढ़त दर्ज करते हुए 74.37 के स्तर पर पहुंच गई, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 10 पैसे की बढ़ोतरी को दर्शाता है।
देश में कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी के बीच अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया बुधवार को 105 पैसे से अधिक टूटा था।
वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.40 प्रतिशत गिरकर 62.91 डालर प्रति बैरल पर था।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…