कंगना रनौत ने कहा- अक्षय कुमार ने भी किए मुझे सीक्रेट कॉल…
मुंबई, 08 अप्रैल। कंगना रनौत ने हाल ही में एक ट्वीट कर फैन्स को बताया है कि उन्हें अक्षय कुमार की तरफ से सीक्रेट कॉल आया है। कंगना ने बताया कि उनकी फिल्म ‘थलाइवी’ का ट्रेलर देखकर कई बड़े फिल्म स्टार्स ने चुपके से कॉल कर उनकी तारीफ की है। इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा है कि यदि ये स्टार्स खुलकर इसलिए मेरी तारीफ नहीं कर सकते क्योंकि इन्हें मूवी माफिया का डर है।
कंगना ने दरअसल एक ट्वीट का जवाब देते हुए अपनी ये बातें सोशल मीडिया पर खुलकर रख दी। कंगना ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘बॉलिवुड में इतने दुश्मन हैं यहां पर मेरी तारीफ करना भी लोगों को मुश्किल में डाल सकता है। मुझे कई सीक्रेट कॉल और मेसेज आते हैं, जिनमें अक्षय कुमार जैसे बड़े स्टार्स भी शामिल हैं। उन्होंने फिल्म थलाइवी की जमकर तारीफें कीं, लेकिन आलिया और दीपिका की फिल्मों की तरह वे खुलकर तारीफें नहीं कर सकते। मूवी माफिया का जबरदस्त आतंक है।’
कंगना रनौत ने यह ट्वीट तब किया जब स्कीन राइटर अनिरुद्ध गुहा के एक ऐक्ट्रेस को लेकर एक पोस्ट किया। दरअसल, अनिरुद्ध ने ‘बॉलिवुड में राय रखना आपको मुसीबत में डाल सकता है’ वाले एक ट्वीट पर अपना रिएक्शन देते हुए कहा ‘कंगना रनौत एक असाधारण, पीढ़ी में एक बार होने वाली ऐक्ट्रेस हैं।’
बताते चलें कि कंगना बॉलिवुड के उन ऐक्टर्स में से जानी जाती हैं, जो खुलकर किसी भी मुद्दे पर अपना राय रखती हैं और कई बार इसी वजह से वह विवादों में भी आ जाती हैं। बॉलिवुड में नेपोटिज्म जैसे मुद्दे पर कंगना ने ही सबसे पहले निशाना साधा था और करण जौहर के शो में उन्होंने सीधे-सीधे उनपर ही भआई-भतीजावा को बढ़ावा देने का आरोप लगाया था। कंगना हमेशा से बॉलिवुड माफिया के खिलाफ बोलती आई हैं।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…