MLA धीरज ओझा द्वारा एसओ को गालीगलौज में दुबारा FIR की मांग…
लखनऊ 7 अप्रैल। आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर ने रानीगंज, प्रतापगढ़ विधायक धीरज ओझा द्वारा आज एसपी प्रतापगढ़ पर लगाये गए आरोपों के बाद एक बार पुनः श्री ओझा द्वारा थानाध्यक्ष कंधई, प्रतापगढ़ अंगद राय को गाली-गलौज व धमकी देने के मामले में अविलंब एफआईआर दर्ज किये जाने की मांग की है।
डीजीपी यूपी एच सी अवस्थी एवं अन्य अफसरों को भेजी अपनी शिकायत में अमिताभ ने कहा कि उन्होंने धीरज ओझा द्वारा थानाध्यक्ष कंधई अंगद राय को लगातार माँ-बहन की अत्यंत ही भद्दी गलियां देने के सम्बन्ध में लगभग लगभग तीन माह पूर्व शिकायत की थी। ऑडियो पूरी तरह सार्वजनिक होने तथा सभी स्थानीय पुलिस अफसरों के संज्ञान में आने के बाद भी सत्ता के दवाब में इस शिकायत पर कोई भी कार्यवाही नहीं की गयी थी। यहाँ तक की प्राथमिक जाँच भी नहीं करायी गयी।
अमिताभ ने कहा कि अब जब धीरज ओझा द्वारा एसपी प्रतापगढ़ पर बिना साक्ष्य के इस प्रकार के आरोप लगाने की बात सामने आई है, तो उत्तर प्रदेश पुलिस की प्रतिष्ठा की रक्षा हेतु कम से कम अब इस गालीगलौज के सम्बन्ध में धीरज ओझा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कठोरतम विधिक कार्यवाही की जाये।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…