कंगना रनौत के पैरेंट्स ने लगवाई कोविड-19वैक्‍सीन…

कंगना रनौत के पैरेंट्स ने लगवाई कोविड-19वैक्‍सीन…

ट्रोल बोले- तुम भी ले लो गोबर साफ होगा…

 

मुंबई, 07 अप्रैल । शभर में एक बार फिर कोरोना संक्रमण की लहर तेज हो गई है। खासकर महाराष्‍ट्र और बॉलिवुड से लगातार संक्रमण की खबरें आ रही हैं। अक्षय कुमार से लेकर आमिर खान और रुपाली गांगुली से लेकर अमर उपाध्‍याय तक कोविड-19 संक्रमण से जूझ रहे हैं। इस बीच कई सिलेब्रिटीज ने कोविड-19 वैक्‍सीन भी ले ली है। बॉलिवुड ऐक्‍ट्रेस कंगना रनौत के पैरेंट्स ने भी कोरोना के टीके का दूसरा डोज लगवा लिया है। हालांकि, ऐक्‍ट्रेस को अभी खुद के लिए इंतजार करना होगा। कंगना ने ट्विटर पर इस बाबत जानकारी दी, जिसके बाद ट्रोलर्स ने उन्‍हें इस पर भी बुरी तरह ट्रोल कर दिया।

 

कंगना रनौत ने बुधवार सुबह ट्विटर पर अपने माता-पिता की तस्‍वीर शेयर की। इसमें दोनों को कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज लगवा रहे हैं। कंगना ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, ‘मेरे पैरेंट्स ने आज हिमाचल प्रदेश में वैक्‍सीन का दूसरा डोज ले लिया। उनमें कोई बुखार या कमजोरी या कोई दूसरे लक्षण नहीं दिखे हैं। वो अच्‍छे हैं और खुश हैं। मैं अपनी बारी का इंतजार कर रही हूं।’

 

सोशल मीडिया पर जहां एक ओर कंगना रनौत का यह ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है, वहीं उन्‍हें ट्रोल भी किया जा रहा है। एक यूजर ने लिखा है, ‘तुम भी वैक्‍सीन का डोज लेलो, ताकि तुम्‍हारे दिमाग से गोबर साफ हो जाए कंगना रज्‍जो।’

 

कंगना बीते दिनों ‘मास्‍क नहीं लगाने’ के कारण भी ट्रोल हुई थीं। इस पर एक यूजर ने लिखा है, ‘वाउ अच्‍छा है! उम्‍मीद है आप भी जल्‍द ही वैक्‍सीन लगा लेंगी ताकि लोग आपके मास्‍क नहीं लगाने पर शोर नहीं मचाएंगे।’ इसके जवाब में एक अन्‍य यूजर ने लिखा, ‘जो लोग मास्‍क के लिए हल्‍ला कर रहे हैं वह असल में संवेदनशील लोग हैं, जो जरूरी बात कह रहे हैं।’

 

वर्कफ्रंट की बात करें तो कंगना रनौत की फिल्‍म ‘थलाइवी’ 23 अप्रैल 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। जयललिता की इस बायॉपिक में कंगना लीड रोल प्‍ले कर रही हैं। इस दमदार पॉलिटिकल-थ्रिलर का ट्रेलर पहले ही खूब पसंद किया गया है। इसके अलावा कंगना रनौत आगे अपनी दो और फिल्‍मों ‘तेजस’ और ‘धाकड़’ की शूटिंग में व्‍यस्‍त हैं। हाल ही कंगना ने ‘तेजस’ के लिए राजस्थान और दिल्‍ली में शूटिंग शेड्यूल पूरा किया है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…