18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को भी लगे कोरोना का टीका…

18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को भी लगे कोरोना का टीका…

नई दिल्ली, 07 अप्रैल। देश में बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी है। आईएमए ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी में अपील की है कि देश में टीकाकरण अभियान को बढ़ावा देने के लिए अब 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को भी टीकाकरण में शामिल किया जाए ताकि कोरोना वायरस पर रोकथाम लग सके। बता दें कि देश में 1 अप्रैल से टीकाकरण के तीसरे चरण की शुरूआत हुई है। तीसरे चरण में 45 से ज्यादा उम्र के लोगों को टीका लगाया जा रहा है। सभी राज्यों में हर दिन रिकॉर्ड लोगों का वैक्सीनेशन हो रहा है। जिसके बाद अब 18 से ज्यादा उम्र के लोगों के टीकाकरण की मांग उठने लगी है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…