शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले…
रुपया 24 पैसे टूटकर 73.66 के स्तर पर पहुंचा…
मुंबई, 07 अप्रैल । भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा नीतिगत दरों पर यथास्थिति बनाए रखने के बीच रुपया बुधवार को शुरुआती कारोबार के दौरान अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 24 पैसे टूटकर 73.66 पर आ गया।
केंद्रीय बैंक ने नीतिगत समीक्षा में रेपो दर को चार प्रतिशत पर अपरिवर्तित रखा, लेकिन चेतावनी दी कि हाल ही में कोविड-19 संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी ने आर्थिक वृद्धि को लेकर अनिश्चितता पैदा की है।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 73.52 पर खुला और आगे गिरावट दर्ज करते हुए 73.66 पर आ गया, जो पिछले बंद के मुकाबले 24 पैसे की गिरावट दर्शाता है।
रुपया मंगलवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 73.42 पर बंद हुआ था।
इसबीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.01 प्रतिशत गिरकर 92.32 पर आ गया।
वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.46 प्रतिशत बढ़कर 63.03 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…