उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के कुशल दिशा निर्देशन में…
प्रदेश में खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों को बढ़ावा दिया जा रहा…
लखनऊ 06 अप्रैल। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के कुशल दिशा निर्देशन में प्रदेश में खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों को बढ़ावा दिया जा रहा है और ज्यादा से ज्यादा खाद्य प्रसंस्करण इकाइयां लगे, इसके लिए इकाइयों को प्रोत्साहन दिया जा रहा है ,साथ ही साथ लोगों को प्रशिक्षित भी किया जा रहा है ।
निदेशक उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग उत्तर प्रदेश आर के तोमर ने बताया कि उत्तर प्रदेश खाद्य प्रसंस्करण उद्योग नीति-2017 के तहत 709 ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए हैं ।इसके सापेक्ष 379 प्रस्ताव स्वीकृत किए गए हैं ,जिनमें रुपया 1278.60 करोड का पूंजी निवेश हो रहा है और कुल 30538 रोजगार सृजन हो रहा है। 709 आवेदन पत्र के सापेक्ष रु०3635.57 करोड़ का निजी पूंजी निवेश प्रस्तावित है तथा 21987 प्रत्यक्ष एवं 32844 अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार सृजन होगा ।
महात्मा गांधी खाद्य प्रसंस्करण ग्राम स्वरोजगार योजना के अंतर्गत 50 जनपदों में न्याय पंचायत स्तर पर तीन दिवसीय खाद्य प्रसंस्करण जागरूकता शिविरो में लगभग 33150 एवं जनपद स्तर पर एक माह के उद्यमिता विकास प्रशिक्षण के 135 कार्यक्रमों में लगभग 3660 लाभार्थियों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया ।प्रशिक्षण के उपरांत लाभार्थियों द्वारा इकाई स्थापित करने हेतु 350प्रस्ताव स्वीकृत किए गए ,जिसके सापेक्ष 189 इकाइयों को अनुदान हस्ताक्षरित कर इकाई की स्थापना कराई जा चुकी है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…