*यूपी में बेकाबू होते कोरोना संक्रमण पर इलाहाबाद हाईकोर्ट का बड़ा आदेश—–*
*सभी के वैक्सीनेशन व नाइट कर्फ्यू पर सरकार करे विचार*
*पद्मश्री प्रोफेसर बीके शुक्ला (फाइल फोटो)* 👆
*पंचायत चुनाव के नामांकन-प्रचार में भीड़ न जुटने दी जाए*
*युवा दिलों की धड़कन कैटरीना भी कोरोना पाॅजिटिव* 👆
*प्रोफेसर पद्मश्री बीके शुक्ला का कोरोना से निधन*
*लखनऊ/प्रयागराज।* हाईकोर्ट ने यूपी सरकार से कहा है कि ऐसी व्यवस्था की जाए जिससे पंचायत चुनावों के नामांकन-प्रचार में न हो भीड़ और कोरोना गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन किया जाए। चीफ जस्टिस गोविंद माथुर एवं जस्टिस सिद्धार्थ वर्मा की बेंच ने आज यह आदेश दिया है। कोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि किसी भी स्थान पर पर एकत्र भीड़ को किया जाये तितर-बितर। सौ फीसदी लोगों का मास्क पहनना हो अनिवार्य, पुलिस और जिला प्रशासन करे सुनिश्चित। कोरोना की दूसरी लहर को रोकने के लिए सरकार को ठोस कदम उठाने का हाईकोर्ट ने दिया आदेश।
सभी जिलों के डीएम को कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराने का निर्देश। कोर्ट ने देर शाम समारोह में भीड़ को नियंत्रित करने व रात्रि कर्फ्यू पर विचार करने का दिया निर्देश। 45 वर्ष से ऊपर की आयु के बजाय सभी लोगों का उनके घरों पर वैक्सीनेशन पर सरकार करे विचार। हाईकोर्ट ने हाईस्कूल और इंटर के छात्रों का भी कोविड जांच का दिया आदेश। कोरोना संक्रमण को लेकर दाखिल याचिका पर 8 अप्रैल 2021 को वीडियो कांफ्रेंसिंग से होगी सुनवाई।
इस बीच आज लखनऊ विवि के वरिष्ठ शिक्षक पद्मश्री पुरस्कार प्राप्त प्रोफेसर बी. के. शुक्ला का कोरोना से दु:खद निधन हो गया। इससे पूर्व गत दिनों पूर्व परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर एके शर्मा का भी कोरोना से निधन हो चुका है तथा कई अन्य शिक्षक/प्रोफेसर भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलसचिव विनोद कुमार ने विश्वविद्यालय को 10 अप्रैल तक के लिए बंद कर दिया है, जबकि शिक्षक संघ की ओर से आज मांग की गई कि लखनऊ विश्वविद्यालय में बढ़ते संक्रमण की रोकथाम हेतु विवि को 20 अप्रैल तक के लिए बंद किया जाए। शिक्षक संघ की ओर से कहा गया है कि कोविड के चयन को तोड़ने के लिए विवि को बंद करना जरूरी है।
*अभिनेत्री कैटरीना कैफ भी कोरोना की चपेट में…..*
कोरोना की चपेट में आने वाले नामचीन लोगों में आज फिल्म अभिनेत्री कैटरीना कैफ का नाम भी जुड़ गया। रिपोर्ट पाॅजिटिव आने के बाद आज कैटरीना कैफ ने अपने को होम क्वारंटीन कर लिया है। यूपी से भाजपा सांसद जगदंबिका पाल की रिपोर्ट भी पाॅजिटिव आई है। जगदंबिका पाल हाल ही में पश्चिम बंगाल के चुनाव में प्रचार से लौटे हैं। उन्होने भी अपने को क्वारंटीन कर लिया है।
*केजीएमयू के कुलपति सहित 40 डाक्टर पाॅजिटिव*
इस बीच कोरोना संक्रमण को लेकर यूपी की राजधानी लखनऊ से बड़ी खबर आई है। लखनऊ मेडिकल कॉलेज (केजीएमयू) के कुलपति डाॅ विपिन पुरी सहित मेडिकल कॉलेज के चालीस डाक्टरों की कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आने से हड़कंप मच गया है। उधर बढ़ते कोरोना के चलते दिल्ली के बाद अब चंडीगढ़ में भी नाइट “कर्फ्यू” लगाने के आदेश दिए गए हैं।
(6 अप्रैल 2021)
*विशेष संवाददाता विजय आनंद वर्मा की रिपोर्ट, , ,*