गोवर्धन नगर पंचायत कार्यालय पर महिलाओं का घेराव व प्रदर्शन…

गोवर्धन नगर पंचायत कार्यालय पर महिलाओं का घेराव व प्रदर्शन…

चेयरमैन हाय हाय नारेबाजी कर जताया आक्रोश…

मामला मथुरा जनपद के गोवर्धन कस्बे का है जहां पर पानी की समस्या को लेकर अलग-अलग क्षेत्र में हाहाकार मचा हुआ है जिसको लेकर क्षेत्र में जगह जगह नगर पंचायत गोवर्धन के खिलाफ हाय हाय के नारे लगाए जा रहे हैं। पानी, रोड व अन्य मूलभूत समस्याओं को लेकर आज मंगलवार को गोवर्धन क्षेत्र के गिर्राज नगर कॉलोनी व कढ़ेरे कॉलोनी की आक्रोशित महिलाओं के द्वारा नगर पंचायत कार्यालय पहुँचकर चेयरमैन हाय हाय के नारे लगाते हुए कार्यालय का घेराव व प्रदर्शन किया गया। वहीं महिलाओं ने चेयरमैन द्वारा किए गए वादों को झूठा बताते हुए नारेबाजी भी की।

वहीं प्रदर्शन में शामिल महिला सुमन देवी ने बताया कि पिछले कई माह से पानी नहीं आ रहा है जिसको लेकर कई बार बताया गया लेकिन समस्या जस की तस है। उन्होंने चेयरमैन पर वादाखिलाफी का आरोप भी लगाया जिसका समर्थन मौजूद सभी लोगों ने किया। सभी ने खरंजे, गंदगी व बिजली के तारों को लेकर होने वाली समस्या की बात कही। सुमन ने कहा कि उन्हें कार्यालय से 3 दिन में समस्या के समाधान का आश्वासन मिला है लेकिन उन्होंने भी चेयरमैन को 5 दिन समस्या के समाधान का अल्टीमेटम देते हुए कहा है कि अगर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वह रोड जाम करेंगे, चेयरमैन के पुतले फूकेंगे और जरूरत पड़ी तो सभी एसडीएम, डीएम ऑफिस तक धरना प्रदर्शन भी करेंगे।

पत्रकार अमित गोस्वामी की रिपोर्ट…