लखनऊ में लागू धारा 144 पांच मई तक…
पुलिस प्रशासन को सख्ती से पालन कराने का निर्देश…
लखनऊ, 06 अप्रैल। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में नियंत्रण के बाहर हो रहे कोरोना वायरस के नए संक्रमण के साथ ही पंचायत चुनाव के कारण आज से धारा 144 लागू कर दी गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिला तथा पुलिस प्रशासन को इसका सख्ती से पालन कराने का निर्देश दिया है। लखनऊ में पांच मई तक धारा 144 लागू रहेगी। इस दौरान एक स्थान पर पांच से अधिक लोग एकत्र नहीं होंगे। इसका उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश पर कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण और पंचायत चुनाव के कारण सूबे की राजधानी लखनऊ में धारा 144 तत्काल प्रभाव से लागू कर दी गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को धारा-144 का सख्ती से पालन कराने के निर्देश निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में पंचायत चुनाव और कोरोना के संक्रमण को बढ़ते देख धारा-144 का सख्ती से पालन कराया जाना चाहिए।
लखनऊ के संयुक्त पुलिस आयुक्त पीयूष मोर्डिया ने कहा कि आज से लागू धारा 144 आगामी पांच मई तक रहेगी जबकि पंचायत चुनाव के परिणाम 2 मई को पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के साथ ही आयेंगे ।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…