‘डॉक्टर जी’ में रकुल प्रीत सिंह के साथ नजर आयेंगे आयुष्मान खुराना…
मुंबई, 06 अप्रैल। बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना आने वाली फिल्म ‘डॉक्टर जी’ में रकुल प्रीत सिंह के साथ नजर आयेंगे।
आयुष्मान खुराना ने आपनी आने वाली फिल्म ‘डॉक्टर जी’ की स्क्रिप्ट को रीड करना शुरू कर दिया है। आयुष्मान ने इस बात की जानकारी अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर कुछ तस्वीरें शेयर कर दी। इन तस्वीरों में उनके साथ रकुलप्रीत सिंह भी नजर आ रही हैं और दोनों साथ में स्क्रिप्ट रीड़ करते नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि इस महीने के अंत में फिल्म की शूटिंग को शुरू किया जा सकता है।
बताया जा रहा है कि जंगली पिक्चर्स निर्मित कॉमेडी ड्रामा फिल्म ‘डॉक्टर जी’ में आयुष्मान खुराना पहली बार डॉक्टर के किरदार में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में रकुलप्रीत सिंह भी डॉक्टर के किरदार में नजर आयेगी।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…