ज्वेलर्स के यहां चोरियों का हुआ खुलासा, माल सहित चोर गिरफ्तार…

ज्वेलर्स के यहां चोरियों का हुआ खुलासा, माल सहित चोर गिरफ्तार…

लखनऊ 04 अप्रैल। गोमती नगर खरगापुर क्षेत्र में ज्वैलर्स की दुकानों में हो रही लगातार चोरियों का पुलिस ने आज खुलासा किया और माल सहित चोरों को गिरफ्तार किया।
ज्ञात हो की विगत एक सप्ताह में खरगापुर स्थित “ॐ श्री ज्वेलर्स और पलक ज्वेलर्स” के यहाँ चोरों ने टप्पेबाजी कर माल उड़ा लिया था। जिसमे प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार पटेल के नेतृत्व में गोमती नगर विस्तार की पुलिस ने कक्तव फुटेज को खंगाल कर प्राप्त मोटर साइकिल के नंबर के सहारे चोरों को हरदोई से गिरफ्तार कर माल बरामद किया।
गिरफ्तार अभियुक्तगण  :-
शिवपूजन शुक्ल पुत्र विष्णु शुक्ल निवासी बेनीगंज, हरदोई
रिंकी शुक्ला पत्नी शिवपूजन शुक्ल निवासी बेनीगंज, हरदोई
सिराजुद्दीन पुत्र मोहम्मद सिद्दीक़ी निवासी बेनीगंज, हरदोई
माल बरामद :-
कान के सोने के टब्स – 4 अदद
कान के सोने की झुमकी – 4 अदद
सोने की अंगूठी – 1 अदद
सोने की चैन – 1 अदद
रोल्ड गोल्ड चैन – 1 अदद
01 हुंडई कार –
अभियोग –
110 /2021 धारा 380/411 गोमती नगर विस्तार, लखनऊ
112 /2021 धारा 380/411 गोमती नगर विस्तार, लखनऊ

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…