*बियर शॉप में लूट करके भाग रहे बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़*

*बियर शॉप में लूट करके भाग रहे बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़*

 

*एक बदमाश के पैर में लगी गोली दूसरा घायल,* 

 

*लूट का सामान बरामद,आला अधिकारी मौके पर* 

 

*लखनऊ:-* लखनऊ के खुर्रमनगर चौराहे पर बियर शॉप में लूट की वारदात को अंजाम देकर भाग रहे बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई इस दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लगी जबकी दूसरा घायल हो गया पुलिस ने घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया है

 

इन्दिरानगर के खुर्रमनगर चौराहे पर बियर शॉप पर सरेशाम लूट की वारदात को बदमाशों ने अंजाम दिया लूट करने के बाद भाग रहे बदमाशों को पुलिस ने दौड़ाया इस दौरान KTM बाइक से भाग रहे बदमाश ने पिकनिक स्पॉट जंगल में पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया जवाबी कार्यावाही में पुलिस ने भी फायर किया जिसमें अनिकेत के पैर में गोली लग गई जबकि दूसरे बदमाश शुभम को पुलिस ने दबोच लिया पकड़े गए बदमाश के पास से एक तमंचा और लूट का सामान पुलिस ने बरामद कर लिया

 

वहीं घटना स्थल पर पहुंची एडीसीपी प्राची सिंह ने बताया पकड़े गए बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर झोंका था जिसके चलते जवाबी कार्यावाही में पुलिस टीम ने फायर किया जिसमें एक बदमाश अनिकेत घायल हो गया ।

 

प्राची सिंह adcp नॉर्थ

 

*संवाददाता मोहम्मद नूर की रिपोर्ट*