*व्हाट्सएप पर दी जाती थी हुक्का बार चलने की जानकारी,*
*मालिक समेत 20 दबोचे,जिसमे 6 युवतियां भी शामिल*
*नई दिल्ली। बाहरी* जिला स्पेशल स्टाफ ने पश्चिम विहार ईस्ट इलाके में शुक्रवार रात को अवैध रूप से चल रहे हुक्का बार पर छापा मारकर मालिक समेत 20 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें छह युवतियां भी शामिल हैं। पूछताछ में पता चला है कि व्हाट्सएप पर सूचना मिलने पर यहां लोग हुक्का पीने के लिए आते थे।
डीसीपी परविंदर सिंह ने बताया कि एसआई नवीन कुमार की टीम को सूचना मिली थी कि सिटीजन टॉवर कॉम्प्लेक्स में हुक्का बार चल रहा है। इसके बाद तय प्रक्रिया के तहत टीम ने छापा मारा और हुक्का मार के मालिक अशोक सिंह समेत वहां मौजूद 20 लोगों को हिरासत में ले लिया। इन पर कोप्टा अधिनियम के अलावा कोविड-19 प्रावधानों के उल्लंघन की धारा में एफआईआर दर्ज की गई है। जांच में सामने आया है कि यह हुक्का बार अशोक और उसका भाई तन्मय संचालित करता है। यहां पश्चिम विहार ईस्ट एसएचओ केबी झा ने दो बार पहले भी छापे मारे थे और कार्रवाई की थी। लेकिन, इसके बाद भी दोनों भाई चोरी छिपे हुक्का बार छोटे स्तर पर चला रहे थे।