*फिर जेल में कैदियों से मुलाकात की पाबंदी*
*नई दिल्ली।* राजधानी में एक बार फिर कोरोना महामारी के पैर पसारने के कारण तिहाड़ जेल प्रशासन ने कैदियों की उनके परिवार वालों से मुलाकात करने पर पाबंदी लगा दी है। सोमवार से अगले आदेश तक यह पाबंदी लागू रहेगी। जेल प्रशासन अगले पंद्रह दिन में स्थिति की समीक्षा करेगा। जेल महानिदेशक संदीप गोयल ने बताया कि दिल्ली के जेलों में कोरोना संक्रमितों की संख्या न के बराबर है, लेकिन दिल्ली में कोरोना संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए जेल प्रशासन ने एहतियातन यह निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि कैदियों की उनके कानूनी सलाहकारों के साथ बैठक कोविड नियमों का पालन करते हुए जारी रहेगा। परिवार वालों से बातचीत करने के लिए टेलीफोन की सुविधा और ई मुलाकात पहले की तरह नियमानुसार जारी है। जेल अधिकारियों के अनुसार शुक्रवार तक जेल में कुल 130 कैदी कोरोना संक्रमित हुए थे। जिसमें से 118 की तबियत ठीक हो गई। पिछले साल दो कैदियों की संक्रमण से मौत हो गई थी, जबकि दस कैदियों का अभी अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं 293 जेल कर्मी कोरोना संक्रमित हुए थे। सभी अब स्वस्थ हैं। अभी एक भी जेल कर्मी कोरोना संक्रमित नहीं हैं।