कार्तिक आर्यन ने क्‍वारंटीन में देखा ये वाला सीरियल…

कार्तिक आर्यन ने क्‍वारंटीन में देखा ये वाला सीरियल…

लोग बोले- अब डबल कोरोना हो सकता है…

 

मुंबई, 02 अप्रैल । बॉलिवुड ऐक्‍टर कार्तिक आर्यन ने हाल ही में बताया कि कोरोना होने के बाद अपने क्‍वारंटीन पीरियड में उन्‍होंने पॉप्‍युलर टीवी शो ‘कुमकुम भाग्‍य’ देखा। इसका खुलासा उन्‍होंने तब किया जब शो की प्रड्यूसर एकता कपूर ने उनके जल्‍द स्‍वस्‍थ होने की कामना की।

 

कार्तिक ने अपनी हैंडस्‍टैंड करते हुए एक पिक्‍चर शेयर की। तस्‍वीर के बैकग्राउंड में कंस्‍ट्रक्‍शन साइट नजर आ रही है। फोटो पर उन्‍होंने कैप्‍शन दिया, ‘कोविड के बाद से सब उल्‍टा दिख रहा है!! गुड मॉर्निंग।’

 

इस पर एकता कपूर ने कॉमेंट किया, ‘जल्‍दी से ठीक हो जाओ।’ इसके जवाब में कार्तिक ने लिखा, ‘घर बैठकर कुमकुम भाग्‍य देख रहा हूं और बेहतर हो रहा हूं।’ आप भी देखें, दोनों की बातचीत का स्‍क्रीनशॉट:

 

अब फैंस कार्तिक के खुलासे पर इंट्रेस्टिंग कॉमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘पुराने एपिसोड्स देखा करो अभिज्ञा के, क्‍यूट फाइट या रोमांटिक सीन्‍स देखो जल्‍दी ठीक हो जाओगे।’ एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘उससे डबल कोरोना भी हो सकता है, सुरक्षित रहिए।’

 

बता दें, ‘कुमकुम भाग्‍य’ में शब्‍बीर अहलूवालिया, सृष्टि झा, पूजा बनर्जी, कृष्‍णा कौल और मुग्‍धा चापेकर जैसे ऐक्‍टर्स अहम किरदारों में हैं। बात करें कार्तिक की तो वह अब ‘भूल भुलैया 2’, ‘धमाका’ और ‘दोस्‍ताना 2’ जैसी फिल्‍मों में नजर आएंगे।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…