जीएस कृष्णन ने संभाला एबल के नये अध्यक्ष का कार्यभार…
बेंगलुरू, 02 अप्रैल । डेनमार्क की बायोटेक कंपनी नोवोजाइम्स साउथ एशिया प्राइवेट लिमिटेड के पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक जीएस कृष्णन ने भारत के अग्रणी जैव प्रौद्योगिकी उद्योग संगठन एसोसिएशन ऑफ बायोटेक्नोलॉजी-एलईडी एंटरप्राइजेज (एबल) के नये अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभाला है।
एबल ने एक बयान में कहा कि बायोकॉन लिमिटेड की कार्यकारी चेयरपर्सन किरण मजूमदार-शॉ, एसोसिएशन की मानद गैर-कार्यकारी चेयरपर्सन बनी रहेंगी।
कृष्णन एक नौ सदस्यीय कार्यकारी परिषद के प्रमुख होंगे, जिसे एक अप्रैल 2021 से तीन साल के कार्यकाल के लिये पिछले जनवरी में चुना गया था।
अन्य पदाधिकारियों में उपाध्यक्ष व कोषाध्यक्ष के रूप में बुक्सवर्क्स रिसर्च के आनंद आनंदकुमार हैं और नये महासचिव के रूप में केएंडएस पार्टनर्स के रवि भोला को चुना गया है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…