स्वरा भास्कर ने सुबह-सुबह किया अकेली आफ्टर पार्टी डांस…

स्वरा भास्कर ने सुबह-सुबह किया अकेली आफ्टर पार्टी डांस…

साड़ी में खूब दिखाए सेंशुअस मूव्स…

 

मुंबई, 02 अप्रैल। अक्सर अपने बेबाक बयानबाजी को लेकर चर्चा में रहने वालीं स्वरा भास्कर का एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में स्वरा साड़ी पहनकर लाजवाब डांस करती दिख रही हैं। स्वरा इस वीडियो में अकेली डांस कर रही हैं, जो आफ्टर पार्टी की है।

 

स्वरा भास्कर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा भी है, ‘अकेली आफ्टर पार्टी।’ कोई वजह न होना भी अच्छी वजह है।’ स्वरा भास्कर ने इसे शु्क्रवार की सुबह-सुबह पोस्ट किया है। स्वरा के इस डांस को फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं।

 

वीडियो में स्वरा बादशाह के गाने ‘तारीफां’ पर जमकर डांस कर रही हैं और वह काफी खुश नजर आ रही हैं। सोशल मीडिया पर जब-तब राजनीतिक मुद्दों पर अपनी बेबाक राय की वजह से वह जमकर ट्रोल भी हुआ करती हैं। पिछले दिनों स्वरा ने ट्वीट करके पीएम मोदी के ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ को मात्र एक फॉरन ट्रिप का जुमला बता दिया, जिसपर सोशल मीडिया यूजर्स ने उनकी जमकर खिंचाई की।

 

वर्कफ्रंट की बात करें तो स्वरा की आखिरी फिल्म साल 2018 में आई ‘वीरे दी वेडिंग’ थी जिसें उन्होंने साक्षी सोना का किरदार निभाया था। इसके बाद उन्होंने ‘शीर कोरमा’ नाम की शॉर्ट मूवी में भी काम किया है, जिसमें एलजीबीटी रोमांस पर बेस्ड है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…