उच्च शिक्षा विभाग द्वारा आवश्यक आदेश जारी कर दिया गया है। जारी आदेश के अनुसार विश्वविद्यालयों में…

उच्च शिक्षा विभाग द्वारा आवश्यक आदेश जारी कर दिया गया है। जारी आदेश के अनुसार विश्वविद्यालयों में…

नए पाठ्यक्रमों हेतु अनापत्ति प्रस्ताव ऑनलाइन जमा करने की अंतिम तिथि को बढ़ाते हुए 15 अप्रैल 2021 कर दी…

लखनऊ 01 अप्रैल। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उच्च शिक्षा के क्षेत्र में बी0एड0 पाठ्यक्रम के अतिरिक्त नए महाविद्यालयों व संस्थानों के खोले जाने तथा वर्तमान महाविद्यालय एवं संस्थानों में स्नातक तथा स्नातकोत्तर स्तर के अतिरिक्त विषयों व पाठ्यक्रमों को प्रारंभ करने हेतु शैक्षिक सत्र 2021-22 के लिए उत्तर प्रदेश राज्य विश्वविद्यालयों द्वारा ऑनलाइन अनापत्ति एवं संबद्धता प्रस्ताव के निस्तारण हेतु निर्धारित समय सारणी में संशोधन किया गया है। इस संबंध में उच्च शिक्षा विभाग द्वारा आवश्यक आदेश जारी कर दिया गया है। जारी आदेश के अनुसार विश्वविद्यालयों में नए पाठ्यक्रमों हेतु अनापत्ति प्रस्ताव ऑनलाइन जमा करने की अंतिम तिथि को बढ़ाते हुए 15 अप्रैल 2021 कर दी गई है। इसी प्रकार विश्वविद्यालय द्वारा संबद्धता ऑनलाइन प्रदान करने की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 15 जून 2021 कर दी गई है।
जारी आदेश के अनुसार विश्वविद्यालय में ऑनलाइन जमा किए गए प्रस्ताव के भूमि संबंधी अभिलेखों का राजस्व विभाग से सत्यापन कराए जाने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2021 निर्धारित की गई है। 10 मई 2021 तक अनापत्ति आदेश ऑनलाइन निर्गत किए जाएंगे। शासन में अपील करने की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 30 जून 2021 तथा शासन स्तर पर अपील निस्तारण किए जाने की अंतिम तिथि 10 जुलाई 2021 निर्धारित की गई है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…