जनसेवा केन्द्र में हुई चोरी की घटना में 02 अभियुक्त गिरफ्तार…

जनसेवा केन्द्र में हुई चोरी की घटना में 02 अभियुक्त गिरफ्तार…

बिजनौर/ दिनांक 31.03.2021 को थाना कोतवाली देहात व क्राइम ब्रान्च की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर नगीना रोड स्थित जमजम ढाबे से 02 अभियुक्त 1-नौशाद 2-ऐजाज को गिरफ्तार कर जनसेवा केन्द्र में हुई चोरी की घटना का अनावरण किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से चोरी के 03 लाख 70 हजार रूपये नगद, 02 अवैध तमंचा विभिन्न बोर मय कारतूस, चोरी की  01 मोटर साइकिल बरामद हुई।
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी है। गिरफ्तार अभियुक्त नौशाद के विरूद्ध जनपद बिजनौर के विभिन्न थानो पर चोरी, धोखाधड़ी, आम्र्स एक्ट आदि के एक दर्जन अभियोग व अभियुक्त ऐजाज के विरूद्ध जनपद बिजनौर के विभिन्न थानो पर चोरी आदि के कई अभियोग पंजीकृत है। दिनाॅकः 16/17.02.2021 को थाना कोतवाली देहात ़क्षेत्रान्तर्गत अज्ञात चोरो द्वारा चोरी की घटना कारित की गयी थी, जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली देहात पर मु0अ0सं0-36/2021 धारा 457/380 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर घटना के अनावरण के प्रयास किये जा रहे थे। गिरफ्तार अभियुक्त से बरामद नकदी उक्त चोरी की घटना से सम्बन्धित है।
इस सम्बन्ध में थाना कोतवाली देहात पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तः-
1-नौशाद निवासी ग्राम आलेअलीपुर उर्फ किरतपुर थाना नगीना जनपद बिजनौर।
2-ऐजाज निवासी ग्राम आलेअलीपुर उर्फ किरतपुर थाना नगीना जनपद बिजनौर।
बरामदगी:-
1-चोरी के 03 लाख 70 हजार रूपये नगद,
2-02 अवैध तमंचा विभिन्न बोर, 04 जीवित कारतूस विभिन्न बोर।
3-01 चोरी की मोटर साइकिल।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…